सावन में रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद एक लोटे शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे शिवजी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
सावन मास में रोज शिवजी को बिल्व पत्र चढ़ाएं। इससे शिवजी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर इच्छा पूरी करते हैं। ध्यान रखें बिल्व पत्र कटा-फटा हुआ नहीं होना चाहिए।
शिवपुराण के अनुसार, शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से धन लाभ होता है। ध्यान रखें कि चावल टूटे हुए न हों। इससे जल्दी ही आपको धन लाभ के योग बन सकते हैं।
शिवपुराण के अनुसार, शिवजी की पूजा में धतूरा चढ़ाने से सुयोग्य पुत्र की प्राप्ति होती है। ऐसी संतान कुल का नाम रोशन करती है और सुख प्रदान करती है।
शिवजी की पूजा में आंकड़े के फूल भी विशेष रूप से चढ़ाएं जाते हैं। शिवपुराण के अनुसार, शिव पूजा में लाल व सफेद आंकड़े के फूल चढ़ाने से मोक्ष मिलता है।
भांग भगवान शिव को अति प्रिय है। सावन में यदि शिवजी को भांग चढ़ाई जाए तो भक्त की हर मनोकामना जल्दी ही पूरी हो सकती है और उसे कई फायदे भी हो सकते हैं।
अगर आप सुंदर और सुशील पत्नी चाहते हैं तो सावन में शिवजी को बेला के फूल चढ़ाएं। इससे आपकी कामना पूरी हो सकती है, ऐसा शिवपुराण में लिखा है।
कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से बहुत कमजोर है तो उसे सावन में रोज शिवलिंग का अभिषेक गाय के घी से करना चाहिए। ये उपाय शिवपुराण में बताया गया है।
शिवपुराण के अनुसार, जो व्यक्ति सावन में भगवान शिव को जूही के फूल चढ़ाता है, उसके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती। माता अन्नपूर्णा की कृपा उस पर बनी रहती है।
शिवजी को तिल चढ़ाने से पापों का नाश होता है। जौ चढ़ाने से सुख मिलता है और गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है। ये सभी उपाय शिवपुराण में बताए गए हैं।