हिंदू धर्म में विवाह एक पवित्र बंधन है। विवाह के समय लड़की अपने होने वाले पति से 7 वचन मांगती है। इसके बाद ही विवाह संपन्न होता है। आगे जानिए इन 7 वचनों के बारे में…
पहले वचन में लड़की, लड़के से कहती है कि ‘आप कोई व्रत करें या तीर्थयात्रा पर जाएं तो मुझे भी साथ लेकर जाएं। यदि आपको ये स्वीकार हैं तो मैं आपकी पत्नी बनना स्वीकार करती हूं।
दूसरे वचन में लड़की कहती है ‘आप अपने माता-पिता की तरह मेरे माता-पिता का भी सम्मान करेंगे। यदि आप ये बात स्वीकार करते हैं तो मैं आपकी पत्नी बनना स्वीकार करती हूं।
तीसरे वचन में लड़की होने वाले पति से कहती है कि ‘यदि आप जवानी से लेकर बुढ़ापे तक जीवन भर मेरा पालन-पोषण करने का वचन देते हैं तो मैं आपकी पत्नी बनने को तैयार हूं।’
चौथे वचन में लड़की कहती है कि ‘भविष्य में परिवार की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति आपकी जिम्मदारी है। अगर आप इसे स्वीकार करें तो मैं आपकी पत्नी बनना स्वीकार करती हूं।’
पांचवे वचन में लड़की कहती है कि ‘घर के काम में, लेन-देन या अन्य कोई खर्च करते समय आप मेरी भी राय लेंगे। यदि आप ये स्वीकार करते हैं तो आपकी पत्नी बनने को तैयार हूं।’
छठे वचन में लड़की कहती है ‘जब मैं सहेलियों के साथ रहूं तो आप मेरा अपमान नहीं करेंगे। सभी तरह की बुराइयों को अपने से दूर रखेंगे तो ही मैं आपकी पत्नी बनना स्वीकार करती हूं।’
अंतिम वचन में कन्या कहती है कि ‘आप पराई स्त्रियों को मां समान समझेंगे और हमारे प्रेम के बीच अन्य किसी को नहीं आने देंगे। यदि आप यह वचन दें तो मैं आपकी पत्नी बनने को तैयार हूं।’