Valentine Day 2024: कुंडली से जानें आपका प्रेम विवाह हो पाएगा या नहीं?
Spiritual Feb 08 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
कैसे जानें प्रेम विवाह के बारे में?
जो लोग प्रेम संबंधों में होते हैं, उन्हें ये जानना चाहते हैं कि उनका प्रेम विवाह हो पाएगा या नहीं? जन्म कुंडली देखकर ये जाना जा सकता है। आगे जानिए कब बनते हैं प्रेम विवाह के योग…
Image credits: Getty
Hindi
राहु का असर कराता है प्रेम विवाह
जन्म कुंडली का सातवां भाव विवाह से जुड़ा है और राहु का संबंध इस भाव से होने पर व्यक्ति परिवार की मर्जी के बिना प्रेम विवाह करने की सोचता है और इसमें तक सफल भी रहता है।
Image credits: Getty
Hindi
पहले भाव में हो राहु
जब किसी की जन्म कुंडली में राहु पहले यानी लग्न भाव में होता है और सातवें भाव पर गुरु की दृष्टि पड़ रही हो तो ऐसे लोगों के प्रेम विवाह की संभावना काफी बढ़ जाती है।
Image credits: Getty
Hindi
इन लोगों का भी होता है प्रेम विवाह
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की जन्म कुंडली में पंचमेश का उच्च राशि में राहु या केतु हो तो उस व्यक्ति के प्रेम विवाह की प्रबल संभावना रहती है।
Image credits: Getty
Hindi
मंगल-शनि भी बनाते हैं ये योग
ज्योतिषियों के अनुसार, जिस व्यक्ति की जनम कुंडली में मंगल का शनि या राहु से संबंध युति हो तो प्रेम विवाह होने की परिस्थिति काफी ज्यादा बनती है।
Image credits: Getty
Hindi
शुक्र-शनि और राहु भी कराते हैं प्रेम विवाह
यदि किसी की जन्म कुंडली में सप्तमेष यानी सातवें भाव के स्वामी और शुक्र ग्रह पर शनि या राहु की दृष्टि हो तो उस व्यक्ति का प्रेम विवाह होना निश्चित होता है।