Hindi

Shadi Ke Upay: चाहते हैं चट मंगनी-पट ब्याह तो करें ये 5 उपाय

Hindi

जल्दी शादी के आसान उपाय

कुंडली ग्रह के कारण कुछ लोगों के विवाह में बार-बार बाधाएं आती हैं। कुछ खास उपाय करने से इस समस्या को दूर किया जा सकता है। आगे जानिए जल्दी शादी के 5 आसान उपाय…

Image credits: Getty
Hindi

मंगलदेव की पूजा करें

मांगलिक दोष के कारण विवाह में परेशानी आ रही है तो मंगलदेव की पूजा करें। साथ ही किसी योग्य विद्वान से भगवान मंगलदेव की भात पूजा करवाएं। इससे जल्दी ही विवाह के योग बनेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

दूर करें गुरु ग्रह के दोष

अगर कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हो तो भी विवाह में परेशानी आती है। इसके लिए रोज पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें। इससे जल्दी ही आपके विवाह के योग बन सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हर गुरुवार व्रत करें

गुरु ग्रह के दोष दूर करने के लिए दूसरा अचूक उपाय है गुरुवार का व्रत। साथ ही इस दिन भगवान विष्णु को पीले फूल चढ़ाएं व पीले फलों का भोग भी लगाएं। इससे भी विवाह के योग बनेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

महादेव-पार्वती की करें पूजा

शीघ्र विवाह की कामना के लिए हर सोमवार भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा एक साथ करें और अपनी मनोकामना कहें। इससे भी आपकी समस्याओं का समाधान हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

केले के वृक्ष पर जल चढ़ाएं

केले के वृक्ष के भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति का स्वरूप माना जाता है। प्रति गुरुवार केले के वृक्ष पर जल चढ़ाने से भी गुरु ग्रह बलवान होता है और इससे विवाह के योग भी बनते हैं।

Image credits: Getty

बच्चों को क्यों पहनाई जाती है चांदी की चेन, जानिए इसके पीछे का राज

Vastu Tips: घर में भगवान कालभैरव की तस्वीर रखें या नहीं?

Numerology: इन तारीखों पर जन्मी लड़कियों को मिलती है मां जैसी सास

घर में घोड़े की नाल कहां रखें और कब पहनें? जानें इसके अद्भुत फायदे