Hindu Tradition: पत्नी सहित किन 5 को न बुलाएं उनके नाम से? जानें कारण
Spiritual Jan 06 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
किन 5 लोगों को न बुलाएं नाम से
हिंदू धर्म में अनेक ग्रंथ हैं। स्मृति शास्त्र भी इनमें से एक है। इस ग्रंथ में ऐसे 5 लोगों के बारे में बताया गया है, जिन्हें उनके नाम से नहीं बुलाना चाहिए। जानिए कौन-हैं ये 5 लोग…
Image credits: Getty
Hindi
क्या लिखा है स्मृति शास्त्र में?
आत्मनाम गुरोर्नाम नामातिकृपणस्य च। श्रीकामो न गृह्णयात् ज्येष्ठापत्यकलत्रयोः अर्थ- स्वयं को, गुरु को, अतिकृपण पुरुष को, बड़े बेटे को और पत्नी को नाम से नहीं बुलाना चाहिए
Image credits: Getty
Hindi
स्वयं का नाम क्यों न लें?
मान्यता है कि बार-बार अपना नाम दोहराना अहंकार का सूचक होता है। इसलिए हमारे धर्म ग्रंथों में ऐसा करने की मनाही है। बहुत जरूरी होने पर ही अपना नाम बोलना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
गुरु का नाम लेना महापाप
हिंदू धर्म में गुरु को भगवान से भी बढ़कर माना गया है। इसलिए गुरु का नाम भी नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से हमारे पुण्य कर्मों का नाश होता है और दुर्भाग्य बढ़ता है।
Image credits: freepik
Hindi
बड़े बेटे का नाम लेने से भी बचें
स्मृति शास्त्र के अनुसार, बड़े बेटे का नाम भी नहीं लेना चाहिए, ऐसा करने से उसकी उम्र कम होती है। आप चाहें तो उसे उसके मूल नाम के आलवा किसी और नाम से बुला सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
धोखेबाज लोगों का नाम भी न लें
ऐसा कहते हैं कि अगर हम बार-बार किसी धोखेबाज व्यक्ति का नाम लेते हैं तो कहीं न कहीं उससे प्रभावित हो जाते हैं, इसलिए ऐसे लोगों का नाम लेने से बचना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
पत्नी का नाम भी नहीं ले सकते
स्मृति शास्त्र के अनुसार, अपनी पत्नी को भी उसके मूल नाम से नहीं बुलाना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक सुख में कमी आ सकती है। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए।