साल 2023 का अंतिम सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर, शनिवार को होने जा रहा है। ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। लेकिन आप इसे घर बैठे अपने मोबाइल या लेपटॉप में आसानी से देख सकते हैं।
साल का अंतिम सूर्यग्रहण कनाडा, मैक्सिको, उत्तरी अमेरिका, अर्जेंटीना, पेरू, क्यूबा, कोलांबिया और ब्राजील आदि कईं देशों में देखा जा सकेगा। सूर्य ग्रहण को सीधे नहीं देखना चाहिए।
भारत समय के अनुसार सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर, शनिवार की रात 08.34 से शुरू होगा जो मध्य रात्रि 02.25 तक रहेगी। वैज्ञानिकों ने इसे रिंग ऑफ फायर सूर्यग्रहण का नाम दिया है।
पृथ्वी से अधिक दूर होने से चंद्रमा ग्रहण के समय सूरज को पूरी तरह से नहीं ढक पाता, जिससे सूरज की रोशनी चांद के पीछे से एक रिंग जैसी दिखती है। इसे ही रिंग ऑफ फायर कहते हैं।
साल का अंतिम सूर्यग्रहण आप घर बैठे भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको NASA के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा। इसके अलावा Timeanddate.com भी आपके पास एक विकल्प है।