Hindi

किन 3 तरह स्त्रियों के हाथ में भूलकर भी पैसा नहीं देना चाहिए?

Hindi

याद रखें चाणक्य की बातें

महात्मा विदुर ने अपनी एक नीति में बताया है कि किन 3 तरह की स्त्रियों के हाथ में पैसा नहीं देना चाहिए, नहीं तो बाद में पछतावा होता है। जानें इन 3 तरह की स्त्रियों के बारे में…

Image credits: adobe stock
Hindi

चाणक्य नीति का श्लोक

येऽर्थाः स्त्रीषु समायुक्ताः प्रमत्तपतितेषु च।
ये चानार्ये समासक्ताः सर्वे ते संशयं गताः।।

Image credits: adobe stock
Hindi

श्लोक का अर्थ

आलसी, अधम (धर्म को न जानने वाली), और दुर्जन स्त्रियों के हाथों में दी गई संपत्ति बहुत जल्दी बर्बाद हो जाती है, इसलिए इनसे सावधान रहना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

आलसी स्त्री को धन न दें

महात्मा विदुर के अनुसार, भूलकर भी आलसी महिला के हाथ में पैसा नहीं देना चाहिए। ऐसी स्त्रियां इस धन का सदुपयोग नहीं कर पातीं और इसे नष्ट कर देती हैं।

Image credits: Whatsapp@AI
Hindi

अधर्मी महिलाओं को भी न दें पैसा

जिन महिलाओं को धर्म का ज्ञान न हो, उनके हाथ में भी पैसा देने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसी स्त्रियां इस पैसों को अधर्म के काम में लगा सकती है, जो कि सही नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

इन स्त्रियों को भी न दें पैसा

विदुर के अनुसार, दुर्जन यानी बुरे स्वभाव वाली स्त्री के हाथ में भी पैसा न दें क्योंकि ऐसी स्त्रियों के पास पैसों के मैनेजमेंट का सही तरीका नहीं होता और वे इसे नष्ट कर सकती हैं।

Image credits: Getty

सद्गुरु: योगी से लेकर लग्जरी कार प्रेमी तक, जानें अनसुनी बातें

चाणक्य नीति: कब दवाई और कब जहर का काम करता है पानी?

लंबी है रावण को श्राप देने वालों की लिस्ट, इनमें से 2 तो रिश्तेदार

Chankya Niti: ये 3 बातें साधारण स्त्री को भी बना सकती हैं ‘सुपर वूमन’