Hindi

Vidur Niti: कौन-से 5 तरह के लोग कम उम्र में ही मर जाते हैं?

Hindi

ध्यान रखें विदुर की ये नीति

विदुर महाभारत के प्रमुख पात्रों में से एक थे। उन्होंने अपनी एक नीति में 5 तरह के लोगों के बारे में बताया है जो अपनी आदतों के कारण कम उम्र में ही मर जाते हैं। जानें क्या है नीति…

Image credits: Social Media
Hindi

लालची लोग ज्यादा नहीं जीते

जो व्यक्ति लालची होता है, वह जल्दी ही किसी न किसी लोभ में फंसकर कोई गलती कर बैठता है। ये गलती ही उसके लिए मृत्यु का कारण बन जाती है। इसलिए ऐसे लोगों की उम्र कम होती है।

Image credits: whatsapp@Meta AI
Hindi

क्रोधी भी जल्दी मरता है

जिस व्यक्ति को छोटी-छोटी बातों पर क्रोध आता है, उसकी उम्र भी ज्यादा लंबी नहीं होती क्योंकि गुस्से में आकर वो किसी ऐसी मुसीबत में फंस जाता है, जो उसकी मौत की वजह बन जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

कानून तोड़ने वाला

जिस व्यक्ति में कानून का कोई भय नहीं होता वह एक दिन कोई बड़ा अपराध कर बैठता है। यही अपराध उसके जीवन की समाप्ति का कारण बन जाता है। इसलिए कानून का सम्मान करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

अहंकारी भी जल्दी मरता है

अहंकार से बुद्धि भ्रष्ट होती है। जब व्यक्ति की दृष्टि पर अहंकार का पर्दा पड़ जाता है तब वह सही और गलत की समझ को देता है। यही मनुष्य के नाश का कारण बनता है।

Image credits: Getty
Hindi

धन का प्रदर्शन करने वाला

जो लोग अपने धन का अधिक प्रर्दशन करते हैं वे भी जल्दी मर जाते हैं क्योंकि ऐसे लोग जल्दी ही लुटेरों की नजरों में आ जाते हैं और धन के लालच में इनके साथ कोई बुरी घटना हो सकती है।

Image credits: Getty

कर्ण का असली नाम क्या था, क्या जानते हैं आप?

भक्त ने प्रेमानंद बाबा से कहा ‘मुझे स्त्री नहीं पुरुष पसंद हैं’?

नागा साधु कैसे बनाते हैं भस्म?

महिलाओं की तारीफ कब करनी चाहिए?