Hindi

भक्त ने कहा-मुझे स्त्री नहीं पुरुष पसंद हैं, क्या बोले प्रेमानंद बाबा?

Hindi

भक्त ने बात सुनकर दंग रह गए बाबा

प्रेमानंद महाराज उस समय दंग रह गए जब उनसे एक भक्त ने कहा ‘मेरा आकर्षण पुरुषों के प्रति है, स्त्रियों के लिए नहीं, मैं क्या करूं? जानें भक्त की बात सुनकर क्या बोले बाबा…

Image credits: Facebook
Hindi

भक्त ने बताई अपनी समस्या

प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने कहा ‘मेरा मन में पुरुषों के लिए आकर्षण है, न कि स्त्रियों के लिए। इस वजह से मेरे वैवाहिक जीवन में तलाक की नौबत आ चुकी हैं। मैं क्या करूं?’

Image credits: Facebook
Hindi

क्या बोलें प्रेमानंद महाराज?

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘क्या आपको अब तक इस पाप कर्म से संतुष्टि मिली है यदि नहीं मिली है तो कभी मिलेगी भी नहीं। पुरुष का पुरुष के प्रति आसक्त होना तो कलयुग की देन है।‘

Image credits: Facebook
Hindi

जीवन साथी को दे रहे धोखा

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘इस तरह के पाप कर्म करके आप खुद के साथ तो गलत कर ही रहे हैं साथ ही अपने जीवनसाथी को भी धोखा दे रहे हैं। इसका परिणाम बहुत बुरा हो सकता है।’

Image credits: Facebook
Hindi

मन को मारना सीखो

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘अभी भी समय है, भगवान का नाम लो। कोई भी गलती ऐसी नहीं है जो सुधारी ना सके। अपने मन को सलाह को मारना सीखो, इससे तुम महात्मा बन जाओगो।

Image credits: Facebook
Hindi

बाबा ने बताया उपाय

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘यदि तुम्हारी स्त्री शरीर में रूचि नही है तो ब्रह्मचारी बनो, धन कमाओ और अच्छे कामों में लगा दो। इसी से तुम्हारा और तुम्हारे परिवार का कल्याण होगा।’

Image credits: Facebook

नागा साधु कैसे बनाते हैं भस्म?

महिलाओं की तारीफ कब करनी चाहिए?

प्रेमानंद महाराज से जानें ‘मां के पेट में बच्चा क्या-क्या सोचता है?’

किन 6 बातों पर भूलकर भी न करें घमंड, वरना…क्या बोले प्रेमानंद महाराज?