Hindi

बिल्ली के रास्ता काटने से क्या होता है? सुनें प्रेमानंद बाबा का जवाब

Hindi

हर सवाल के जवाब देते हैं प्रेमानंद बाबा

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास रोज हजारों भक्त अपने सवाल लेकर आते हैं। इनमें से कुछ सवाल बहुत ही अटपटे होते हैं। इन सवालों का जवाब भी बाबा बहुत सहजता से देते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

क्या बिल्ला का रास्ता काटना अपशकुन होता है?

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है क्या बिल्ली का रास्ता काटना अपशकुन होता है? जानें क्या कहा बाबा ने…

Image credits: Getty
Hindi

क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने?

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘रास्ते में चलते समय यदि बिल्ली रास्ता काट जाए तो इससे घबराना नहीं चाहिए। ये सिर्फ एक भ्रांति है, इससे कुछ अपशकुन नहीं होता।’

Image credits: facebook
Hindi

बिल्ली के रास्ता काटने से क्या हानि होती है?

‘जिस बिल्ली ने तुम्हारा रास्ता काटा है उसमें भी भगवान विराजमान हैं। उसके रास्ता काटने से किसी का कोई अमंगल नही हो सकता। इससे कोई हानि नहीं होगी।’

Image credits: Getty
Hindi

बिल्ली में भी भगवान विराजमान

‘बिल्ली में भगवान की भावना करो, प्रणाम करो और चल दो। बिल्ली तो एक पोषाक है, उसके अंदर जो बैठा है वो भगवान ही है। भगवान का नाम लेकर अपना काम करते रहो।’

Image credits: facebook
Hindi

किन लोगों पर होता है अपशकुन का असर?

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘इस तरह के अपशकुन और बाधाएं उन लोगों को नुकसान पहुंचाती हैं जो भगवान पर विश्वास नहीं करते और पाप कर्म करते रहते हैं।’

Image credits: Getty

चाणक्य से जानें किन 4 कामों के बाद नहाना जरूरी?

नागा साधु क्यों नहीं पहनते कपड़े? जानें इसके पीछे की 1 वजह

जिंंदगी में कभी नहीं लेना चाहिए इन 5 लोगों का नाम!

MahaKumbh 2025: किस देवी की पूजा करते हैं किन्नर?