पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नाक का विशेष महत्व होता है। इस दिन गंगा स्नान करने से भक्तों को मोक्ष प्राप्त होने के साथ ही पुण्य लाभ भी होता है।
पौष पूर्णिमा के दिन निकलने वाले चांद को अमेरिका में वुल्फ मून कहते हैं। जनवरी माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को वुल्फ मून कहते हैं।
अमेरिका मान्यता के मुताबिक सर्दी के मौसम में भेड़िये भूख लगने के कारण चिल्लाते थे। माना जाता है कि वुल्फ मून की रात में आज भी भेड़िये की चिल्लाने की आवाज आती है।
वुल्फ मून की रात को चंद्रमा काफी बड़ा और अच्छा दिखता है। चांद के चारों तरफ नारंगी रोशनी रहती है। वुल्फ मून केवल 15 से 20 मिनट का होता है।
वुल्फ मून बड़ा और नारंगी इसलिए भी दिखता है क्योंकि यह वायुमंडल के सबसे घने हिस्से में दिखाई देता है। भारत में वुल्फ मून का समय रात 11.24 है।
पौष पूर्णिमा की तिथि पर अभिजीत मुहुर्त होता है। यह अच्छा दिन माना जाता है। इस दिन कोई भी शुभ काम किया जा सकता है। यहां इस दिन को वुल्फ मून कहते हैं।