Hindi

पौष पूर्णिमा पर निकलने वाले चांद को यहां कहते हैं वुल्फ मून, ये है वजह

Hindi

पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व

पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नाक का विशेष महत्व होता है। इस दिन गंगा स्नान करने से भक्तों को मोक्ष प्राप्त होने के साथ ही पुण्य लाभ भी होता है।

Image credits: social media
Hindi

पौष पूर्णिमा के चांद को अमेरिका में कहते हैं वुल्फ मून

पौष पूर्णिमा के दिन निकलने वाले चांद को अमेरिका में वुल्फ मून कहते हैं। जनवरी माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को वुल्फ मून कहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सर्दियों में भूख के कारण चिल्लाते थे भेड़िये

अमेरिका मान्यता के मुताबिक सर्दी के मौसम में भेड़िये भूख लगने के कारण चिल्लाते थे। माना जाता है कि वुल्फ मून की रात में आज भी भेड़िये की चिल्लाने की आवाज आती है।

Image credits: social media
Hindi

वुल्फ मून पर चंद्रमा दिखता है सबसे आकर्षक

वुल्फ मून की रात को चंद्रमा काफी बड़ा और अच्छा दिखता है। चांद के चारों तरफ नारंगी रोशनी रहती है। वुल्फ मून केवल 15 से 20 मिनट का होता है।

Image credits: social media
Hindi

वायुमंडल के सबसे घने हिस्से में दिखता है वुल्फ मून

वुल्फ मून बड़ा और नारंगी इसलिए भी दिखता है क्योंकि यह वायुमंडल के सबसे घने हिस्से में दिखाई देता है। भारत में वुल्फ मून का समय रात 11.24 है।

Image credits: socia media
Hindi

भारत में मान्य नहीं वुल्फ मून, होता है शुभ दिन

पौष पूर्णिमा की तिथि पर अभिजीत मुहुर्त होता है। यह अच्छा दिन माना जाता है। इस दिन कोई भी शुभ काम किया जा सकता है। यहां इस दिन को वुल्फ मून कहते हैं।

Image Credits: social media