हिंदू धर्म में हर एक काम के लिए स्थान तय किया गया है। उसी के अनुसार कुछ काम पलंग पर बैठकर नहीं करना चाहिए, ऐसा करना ठीक नहीं होता। आगे जानिए कौन-से हैं वो 5 काम…
भोजन कभी भी पलंग पर बैठकर नहीं करना चाहिए, ऐसा करना मां अन्नपूर्णा का अपमान माना जाता है। मान्यता है कि पलंग पर बैठकर भोजन करने से घर में दरिद्रता बनी रहती है।
अगर घर में या अन्य कहीं भजन हो रहे हैं तो इस समय भी पलंग पर नहीं बैठे रहना चाहिए। भजन हमेशा जमीन पर बैठकर या खड़े होकर ही करना चाहिए। इससे शुभ फल मिलते हैं।
कुछ लोग पलंग पर बैठकर ही पढ़ाई करते हैं जो कि ठीक नहीं है। मान्यता है कि पलंग पर बैठकर पढ़ाई-लिखाई करने से बुद्धि और ज्ञान में कमी आती है। ऐसा करने से बचना चाहिए।
अगर घर में अपने से उम्र में कोई बड़ा और सम्मानित व्यक्ति आए तो पलंग पर बैठे-बैठे ही उसे प्रणाम न करें। पलंग पर उतरकर ही उसे प्रणाम करें। यही प्रणाम का सही तरीका है।
कुछ लोग पलंग पर बैठे-बैठे ही योग और ध्यान भी करते हैं, ऐसा करने से बचना चाहिए। योग और ध्यान के लिए स्थान ग्रंथों में बताए गए हैं। ये काम उसी स्थान पर करना चाहिए।