Spiritual

कौन-से 5 काम पलंग पर बैठकर नहीं करना चाहिए?

Image credits: adobe stock

हमेशा ध्यान रखें ये बात

हिंदू धर्म में हर एक काम के लिए स्थान तय किया गया है। उसी के अनुसार कुछ काम पलंग पर बैठकर नहीं करना चाहिए, ऐसा करना ठीक नहीं होता। आगे जानिए कौन-से हैं वो 5 काम…

Image credits: adobe stock

पलंग पर भोजन न करें

भोजन कभी भी पलंग पर बैठकर नहीं करना चाहिए, ऐसा करना मां अन्नपूर्णा का अपमान माना जाता है। मान्यता है कि पलंग पर बैठकर भोजन करने से घर में दरिद्रता बनी रहती है।

Image credits: adobe stock

भजन भी पलंग पर बैठकर न करें

अगर घर में या अन्य कहीं भजन हो रहे हैं तो इस समय भी पलंग पर नहीं बैठे रहना चाहिए। भजन हमेशा जमीन पर बैठकर या खड़े होकर ही करना चाहिए। इससे शुभ फल मिलते हैं।

Image credits: adobe stock

पढ़ाई भी न करें पलंग पर

कुछ लोग पलंग पर बैठकर ही पढ़ाई करते हैं जो कि ठीक नहीं है। मान्यता है कि पलंग पर बैठकर पढ़ाई-लिखाई करने से बुद्धि और ज्ञान में कमी आती है। ऐसा करने से बचना चाहिए।

Image credits: adobe stock

बड़ों को प्रणाम न करें

अगर घर में अपने से उम्र में कोई बड़ा और सम्मानित व्यक्ति आए तो पलंग पर बैठे-बैठे ही उसे प्रणाम न करें। पलंग पर उतरकर ही उसे प्रणाम करें। यही प्रणाम का सही तरीका है।

Image credits: adobe stock

योग और ध्यान भी न करें

कुछ लोग पलंग पर बैठे-बैठे ही योग और ध्यान भी करते हैं, ऐसा करने से बचना चाहिए। योग और ध्यान के लिए स्थान ग्रंथों में बताए गए हैं। ये काम उसी स्थान पर करना चाहिए।

Image credits: adobe stock