Hindi

Ram Mandir: राम लला की गोल्ड ज्वैलरी में क्या-क्या खास, जानें वजन भी?

Hindi

गर्भ गृह में विराजे राम लला

अयोध्या मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की स्थापना हो गई है। पहले ही दिन राम लला का सोने से आभूषणों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। सिर से पैर तक राम लला सोने के आभूषण में नजर आए।

Image credits: Our own
Hindi

इतना है गोल्ड ज्वैलरी का वजन

राम लला नख से ललाट तक गोल्ड ज्वैलरी में दिखाई दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, राम लला प्रतिमा की प्रतिमा पर सोने के आभूषणों चढ़ाएं गए हैं, उनका वजन लगभग 5 किलो है।

Image credits: Our own
Hindi

सिर पर सोने का मुकुट

राम लला ने सिर पर सोने का मुकुट धारण किया हुआ है। इसमें लाल-हरे कीमती रत्न जड़े हुए हैं। मुकुट के किनारों पर मोतियों की झालर है जो इसकी सुंदरता और भी बढ़ा रही है।

Image credits: Our own
Hindi

गले में मोतियों की दिव्य माला

राम लला के माथे पर सफेद धातु से बना तिलक बना हुआ है। राम लला की कमर में करधनी है, कान में सोने के कुंडल हैं और गले में रंग-बिरंगे मोतियों की भव्य माला भी दिखाई दे रही है।

Image credits: Our own
Hindi

धनुष-बाण भी सोने के

राम लला के हाथ और पैर में सोने का कड़े पहनाए गए हैं। राम लला ने दाएं हाथ में सोने का बाण और बाएं हाथ में धनुष धारण किया हुए है। धनुष-बाण से राम लला की सुंदरता में निखार आ गया है।

Image credits: Our own
Hindi

राजस्थान से आई है ज्वैलरी

राम लला के दाहिने हाथ के अंगूठे में एक अंगुठी है। राम लला के गले से पैर तक बड़ा हार लटक रहा है। इस पूरी ज्वैलरी का वजन लगभग 5 किलो है, जो राजस्थान से बनकर आई है।

Image Credits: Our own