PM मोदी ने राम लला को किया ‘दंडवत प्रणाम’, जानें क्या हैं इसके मायने?
Spiritual Jan 22 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Our own
Hindi
पीएम मोदी ने किया दंडवत प्रणाम
अयोध्या मंदिर में राम लला के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने राम लला की पूजा की और इसके बाद दंडवत प्रणाम भी किया। जानें क्या है दंडवत प्रणाम का अर्थ?
Image credits: Our own
Hindi
प्रणाम करने के कईं तरीके
हिंदू धर्म में देवताओं को प्रणाम करने के कईं तरीके बताए गए हैं, दंडवत प्रणाम भी इनमें से एक है। प्रणाम का अर्थ है कि भगवान को प्रति अपना आस्था प्रकट करना।
Image credits: Our own
Hindi
क्या है प्रणाम का अर्थ?
हिंदी व्याकरण के अनुसार, प्रा का अर्थ है सामने और नाम का अर्थ है झुकना। सीधी भाषा में कहें तो प्रणाम का अर्थ श्रद्धापूर्वक झुकना है। ये कार्य सिर्फ देवता के सामने ही किया जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
प्रणाम करने के कितने तरीके?
हिंदू धर्म में प्रणाम करने के कईं तरीके बताए गए हैं, इनमें अष्टांग, साष्टांग, पंचांग, दंडवत, नमस्कार और अभिनंदन आदि प्रमुख हैं। इन सभी का तरीका अलग-अलग है।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे किया जाता है दंडवत प्रणाम?
दंडवत प्रणाम में भगवान के सामने पेट के बल पूरी तरह लेटकर प्रणाम किया जाता है। मुख्य तौर पर इसमें दोनों घुटनों से लेकर माथे तक धरती से सटा रहता है। इसे ही दंडवत कहते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
क्या है दंडवत प्रणाम के मायने?
जब किसी देवता के सामने दंडवत प्रणाम किया जाता है तो इसका अर्थ है पूरी तरह से समर्पण। दण्डवत् प्रणाम का अर्थ है अहंकार को त्याग कर स्वयं को ईश्वर के प्रति समर्पित कर देना।