अयोध्या मंदिर में राम लला के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने राम लला की पूजा की और इसके बाद दंडवत प्रणाम भी किया। जानें क्या है दंडवत प्रणाम का अर्थ?
हिंदू धर्म में देवताओं को प्रणाम करने के कईं तरीके बताए गए हैं, दंडवत प्रणाम भी इनमें से एक है। प्रणाम का अर्थ है कि भगवान को प्रति अपना आस्था प्रकट करना।
हिंदी व्याकरण के अनुसार, प्रा का अर्थ है सामने और नाम का अर्थ है झुकना। सीधी भाषा में कहें तो प्रणाम का अर्थ श्रद्धापूर्वक झुकना है। ये कार्य सिर्फ देवता के सामने ही किया जाता है।
हिंदू धर्म में प्रणाम करने के कईं तरीके बताए गए हैं, इनमें अष्टांग, साष्टांग, पंचांग, दंडवत, नमस्कार और अभिनंदन आदि प्रमुख हैं। इन सभी का तरीका अलग-अलग है।
दंडवत प्रणाम में भगवान के सामने पेट के बल पूरी तरह लेटकर प्रणाम किया जाता है। मुख्य तौर पर इसमें दोनों घुटनों से लेकर माथे तक धरती से सटा रहता है। इसे ही दंडवत कहते हैं।
जब किसी देवता के सामने दंडवत प्रणाम किया जाता है तो इसका अर्थ है पूरी तरह से समर्पण। दण्डवत् प्रणाम का अर्थ है अहंकार को त्याग कर स्वयं को ईश्वर के प्रति समर्पित कर देना।