Hindi

Ram Mandir: क्यों खास है ‘कुबेर टीला’, जहां PM मोदी ने की पूजा?

Hindi

पीएम मोदी गए कुबेर टीला

अयोध्या के मंदिर में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा चुकी है। इसके बाद मोदी राम मंदिर के निकट बने कुबेर टीले पर जाकर भी पूजा की।

Image credits: Our own
Hindi

प्राचीन स्थान है कुबेर टीला

नवनिर्मित राम मंदिर के आस-पास कीं कईं प्राचीन स्थान हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है। कुबेर टीला भी इनमें से एक है। यहां भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर भी है।

Image credits: wikipedia
Hindi

कुबेर टीले का धार्मिक महत्व

राम मंदिर परिसर के दक्षिण में कुबेर टीला है, ये थोड़ी ऊंचाई पर है। ये स्थान पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आता है। इसका स्थान का धार्मिक महत्व भी है। इसका कायाकल्प भी किया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

कुबेरदेव ने की थी यहां तपस्या

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धन के देवता कुबेरदेव ने इसी स्थान पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तपस्या की थी, इसलिए इसका नाम कुबेर टीला है। इसका एक नाम नौरत्न टीला भी है।

Image credits: adobe stock
Hindi

जटायु की मूर्ति की स्थापित

राम मंदिर के साथ-साथ कुबेर टीले का भी कायाकल्प किया गया है। यहां 8 मीटर के पंखों वाले जटायु की मूर्ति लगाई गई है और टीले के चारों ओर मिट्टी की रिटेनिंग वॉल बनाई गई है।

Image credits: Our own
Hindi

इसलिए भी खास है ये स्थान

कुबेर टीले पर कुबेरेश्वर महादेव का जो मंदिर हैं, पहले यहां महाशिवरात्रि पर मेला लगता था। टीले की खुदाई की गई तो यहां जटायु, तलवार गणेशजी एवं बाल हनुमान की प्रतिमा भी मिली है।

Image credits: Our own

हाथ में कमल का फूल लेकर ही PM मोदी ने क्यों की राम लला की पूजा?

Ayodhya: क्यों खास थे 84 सेकंड, जिसमें हुई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा?

Ram Mandir: किस मुस्लिम कलाकार को कहते थे ‘मंगल ध्वनि’ का नायक?

‘राम लला हम आएंगे-मंदिर वहीं बनाएंगे’, किसने दिया था ये नारा?