Ram Mandir: क्यों खास है ‘कुबेर टीला’, जहां PM मोदी ने की पूजा?
Spiritual Jan 22 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Our own
Hindi
पीएम मोदी गए कुबेर टीला
अयोध्या के मंदिर में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा चुकी है। इसके बाद मोदी राम मंदिर के निकट बने कुबेर टीले पर जाकर भी पूजा की।
Image credits: Our own
Hindi
प्राचीन स्थान है कुबेर टीला
नवनिर्मित राम मंदिर के आस-पास कीं कईं प्राचीन स्थान हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है। कुबेर टीला भी इनमें से एक है। यहां भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर भी है।
Image credits: wikipedia
Hindi
कुबेर टीले का धार्मिक महत्व
राम मंदिर परिसर के दक्षिण में कुबेर टीला है, ये थोड़ी ऊंचाई पर है। ये स्थान पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आता है। इसका स्थान का धार्मिक महत्व भी है। इसका कायाकल्प भी किया गया है।
Image credits: Our own
Hindi
कुबेरदेव ने की थी यहां तपस्या
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धन के देवता कुबेरदेव ने इसी स्थान पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तपस्या की थी, इसलिए इसका नाम कुबेर टीला है। इसका एक नाम नौरत्न टीला भी है।
Image credits: adobe stock
Hindi
जटायु की मूर्ति की स्थापित
राम मंदिर के साथ-साथ कुबेर टीले का भी कायाकल्प किया गया है। यहां 8 मीटर के पंखों वाले जटायु की मूर्ति लगाई गई है और टीले के चारों ओर मिट्टी की रिटेनिंग वॉल बनाई गई है।
Image credits: Our own
Hindi
इसलिए भी खास है ये स्थान
कुबेर टीले पर कुबेरेश्वर महादेव का जो मंदिर हैं, पहले यहां महाशिवरात्रि पर मेला लगता था। टीले की खुदाई की गई तो यहां जटायु, तलवार गणेशजी एवं बाल हनुमान की प्रतिमा भी मिली है।