22 जनवरी को अयोध्या में बने नवनिर्मित मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यजमान के रूप में पूजा की।
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी ने पूरे समय हाथ में कमल का फूल लेकर रखा। मोदी ने कमल का फूल हाथ में लेकर ही पूजा क्यों की, इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. नलिन शर्मा के अनुसार, हिंदू धर्म में कोई भी काम बिना फूलों के पूरा नहीं होता। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी फूल को हाथ में लेकर संकल्प लेने का विधान है।
राम लला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी ने हाथ में पूरे समय कमल का फूल लेकर रखा क्योंकि इस फूल का हिंदू धर्म में सबसे अधिक महत्व बताया गया है। ये फूल अत्यंत पवित्र भी है।
ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, भगवान श्रीराम को कमल का फूल अति प्रिय है क्योंकि इसकी उत्पत्ति महाविष्णु की नाभि से हुई है। इसी कमल के फूल से ब्रह्माजी प्रकट हुए।
भगवान विष्णु के अनेक नाम कमल के फूल के ही पर्यायवाची हैं जैसे कमल नयन, नलिन नयन, पंकज चरण, कमलाक्ष आदि। विष्णुजी की आंखें कमल के फूल के समान ही मानी गई है।