हाथ में कमल का फूल लेकर ही PM मोदी ने क्यों की राम लला की पूजा?
Spiritual Jan 22 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Our own
Hindi
गर्भ गृह में विराजे राम लला
22 जनवरी को अयोध्या में बने नवनिर्मित मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यजमान के रूप में पूजा की।
Image credits: Our own
Hindi
कमल का फूल ही क्यों खास?
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी ने पूरे समय हाथ में कमल का फूल लेकर रखा। मोदी ने कमल का फूल हाथ में लेकर ही पूजा क्यों की, इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बिना फूलों के पूजा अधूरी
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. नलिन शर्मा के अनुसार, हिंदू धर्म में कोई भी काम बिना फूलों के पूरा नहीं होता। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी फूल को हाथ में लेकर संकल्प लेने का विधान है।
Image credits: Our own
Hindi
पवित्र है कमल का फूल
राम लला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी ने हाथ में पूरे समय कमल का फूल लेकर रखा क्योंकि इस फूल का हिंदू धर्म में सबसे अधिक महत्व बताया गया है। ये फूल अत्यंत पवित्र भी है।
Image credits: Our own
Hindi
श्रीराम को प्रिय है कमल का फूल
ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, भगवान श्रीराम को कमल का फूल अति प्रिय है क्योंकि इसकी उत्पत्ति महाविष्णु की नाभि से हुई है। इसी कमल के फूल से ब्रह्माजी प्रकट हुए।
Image credits: Our own
Hindi
कमल के समान है विष्णुजी की आंखें
भगवान विष्णु के अनेक नाम कमल के फूल के ही पर्यायवाची हैं जैसे कमल नयन, नलिन नयन, पंकज चरण, कमलाक्ष आदि। विष्णुजी की आंखें कमल के फूल के समान ही मानी गई है।