Ram Mandir: गर्भ गृह में राम लला की कितनी मूर्तियां स्थापित की गई हैं?
Hindi

Ram Mandir: गर्भ गृह में राम लला की कितनी मूर्तियां स्थापित की गई हैं?

गर्भ गृह में विराजे राम लला
Hindi

गर्भ गृह में विराजे राम लला

22 जनवरी, सोमवार को अयोध्या में बने मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। ये काम पंडितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यजमानी में किया है।

Image credits: Our own
गर्भ गृह में राम लला की कितनी मूर्ति?
Hindi

गर्भ गृह में राम लला की कितनी मूर्ति?

मंदिर के गर्भ गृह में मुख्य प्रतिमा के अलावा और भी मूर्तियां स्थापित की गई हैं। खास बात ये हैं कि ये मूर्तियां भी भगवान श्रीराम की ही हैं। आगे जानिए कौन-कौन सी हैं ये मूर्तियां…

Image credits: Our own
पहली मूर्ति है मुख्य
Hindi

पहली मूर्ति है मुख्य

गर्भगृह में राम लला की एक नहीं बल्कि तीन मूर्तियां स्थापित की गई हैं। पहली मूर्ति तो मुख्य है, जो काले पत्थर से कर्नाटक के कलाकार अरूण योगीराज ने बनाई है।

Image credits: Our own
Hindi

दूसरी है चल मूर्ति

राम लला की दूसरी प्रतिमा को गर्भ गृह में स्थापित की गई है वो चल मूर्ति हैं। ये मूर्ति चांदी की है। चल मूर्ति का अर्थ है ये एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

तीसरी मूर्ति पुराने मंदिर की

राम लला की तीसरी मूर्ति वह है, जो पहले अस्थाई मंदिर में रखी गई थी, जिसे राम लला विराजमान भी कहा जाता है। इस तरह राम मंदिर के गर्भ गृह में एक नहीं बल्कि 3 प्रतिमाएं रखीं गई हैं।

Image credits: Our own

Ram Mandir Ayodhya: राम लला को पीले वस्त्र ही क्यों पहनाए गए?

PM मोदी ने राम लला को किया ‘दंडवत प्रणाम’, जानें क्या हैं इसके मायने?

Ram Mandir: क्यों खास है ‘कुबेर टीला’, जहां PM मोदी ने की पूजा?

हाथ में कमल का फूल लेकर ही PM मोदी ने क्यों की राम लला की पूजा?