22 जनवरी, सोमवार को अयोध्या में बने मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। ये काम पंडितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यजमानी में किया है।
मंदिर के गर्भ गृह में मुख्य प्रतिमा के अलावा और भी मूर्तियां स्थापित की गई हैं। खास बात ये हैं कि ये मूर्तियां भी भगवान श्रीराम की ही हैं। आगे जानिए कौन-कौन सी हैं ये मूर्तियां…
गर्भगृह में राम लला की एक नहीं बल्कि तीन मूर्तियां स्थापित की गई हैं। पहली मूर्ति तो मुख्य है, जो काले पत्थर से कर्नाटक के कलाकार अरूण योगीराज ने बनाई है।
राम लला की दूसरी प्रतिमा को गर्भ गृह में स्थापित की गई है वो चल मूर्ति हैं। ये मूर्ति चांदी की है। चल मूर्ति का अर्थ है ये एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है।
राम लला की तीसरी मूर्ति वह है, जो पहले अस्थाई मंदिर में रखी गई थी, जिसे राम लला विराजमान भी कहा जाता है। इस तरह राम मंदिर के गर्भ गृह में एक नहीं बल्कि 3 प्रतिमाएं रखीं गई हैं।