Ram Mandir Ayodhya: राम लला को पीले वस्त्र ही क्यों पहनाए गए?
Hindi

Ram Mandir Ayodhya: राम लला को पीले वस्त्र ही क्यों पहनाए गए?

गर्भ गृह में विराजे राम लला
Hindi

गर्भ गृह में विराजे राम लला

22 जनवरी को अयोध्या में बने मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की कईं हस्तियां शामिल हुईं।

Image credits: Our own
पीले वस्त्रों से बढ़ गई राम लला की सुंदरता
Hindi

पीले वस्त्रों से बढ़ गई राम लला की सुंदरता

मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित की गई राम लला का आकर्षक श्रृंगार किया गया। पीले वस्त्रों में राम लला की सुंदरता और बढ़ गई। जानें क्यों पीले वस्त्रों से किया गया राम लला का श्रृंगार…

Image credits: Our own
भगवान विष्णु को कहते हैं पीतांबरधारी
Hindi

भगवान विष्णु को कहते हैं पीतांबरधारी

धर्म ग्रंथों में भगवान विष्णु के अनेक नाम बताए गए हैं, इन्हीं में से एक है पीतांबरधारी यानी पीले वस्त्र पहनने वाले। इसलिए भगवान विष्णु को पीले वस्त्र विशेष रूप से चढ़ाए जाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

श्रीराम-कृष्ण को भी चढ़ाते हैं पीले वस्त्र

श्रीराम भी भगवान विष्णु के ही अवतार हैं। इसलिए इन्हें भी पीले वस्त्र अर्पित करने का ही विधान है। सिर्फ श्रीराम ही नहीं बल्कि श्रीकृष्ण को भी पीले वस्त्र चढ़ाने की परंपरा है।

Image credits: Our own
Hindi

गुरु का रंग है पीला

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पीला रंग गुरु ग्रह से संबंधित है। गुरु ग्रह धर्म-कर्म से संबंधित है। इसलिए पूजा-पाठ आदि में पीले वस्त्रों का उपयोग विशेष रूप से किया जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

इसलिए राम लला को पहनाएं पीले वस्त्र

चूंकि भगवान विष्णु को पीतांबर धारी कहते हैं, इसलिए विशेष मौकों पर श्रीराम का श्रृंगार भी पीले वस्त्रों से करने का विधान है। इसलिए राम लला का श्रृंगार पीले वस्त्रों से किया गया।

Image credits: Our own

PM मोदी ने राम लला को किया ‘दंडवत प्रणाम’, जानें क्या हैं इसके मायने?

Ram Mandir: क्यों खास है ‘कुबेर टीला’, जहां PM मोदी ने की पूजा?

हाथ में कमल का फूल लेकर ही PM मोदी ने क्यों की राम लला की पूजा?

Ayodhya: क्यों खास थे 84 सेकंड, जिसमें हुई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा?