Spiritual

Ram Mandir: रामलला की 3 में से 1 प्रतिमा स्थापित, क्या होगा बाकी 2 का?

Image credits: Our own

गर्भ गृह में आए राम लला

अयोध्या में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, सोमवार को हो चुकी है। अगले दिन यानी 23 जनवरी से राम मंदिर आम भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।

Image credits: Our own

क्या होगा अन्य 2 मूर्तियों का?

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम लला की 3 मूर्तियां बनवाई गई थी, जिसमें से 1 स्थापित की गई है। अब प्रश्न ये है कि राम लला की अन्य 2 मूर्तियों का क्या होगा।

Image credits: Our own

51-51 इंच की है तीनों मूर्ति

राम लला की जो 3 मूर्तियां बनवाई गई हैं, उन तीनों की लंबाई 51-51 इंच है। तीनों ही प्रतिमाओं में राम लला को कमल के आसन पर विराजित दिखाया गया है। एक प्रतिम तो सभी ने देख ली है।

Image credits: Our own

मंदिर में ही स्थापित होंगी 2 प्रतिमा भी

राम लला की शेष 2 प्रतिमाएं जो देश के अलग-अलग हिस्सों से कलाकारों ने बनाई है, उन्हें मंदिर के अलग-अलग फ्लोर पर स्थापित किया जाएगा ताकि लोग इनके दर्शन भी कर सकें।

Image credits: Our own

दो कलाकार दक्षिण भारत के

राम लला की दो प्रतिमाएं दक्षिण के कलाकारों गणेश भट्ट और अरुण योगीराज ने बनाईं है। इन दोनों में से अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई प्रतिमा को गर्भ गृह में स्थापित किया गया है।

Image credits: Our own

तीसरी मूर्ति संगमरमर की

राम लला की तीसरी मूर्ति बनाने वाले कलाकार हैं राजस्थान के सत्यनारायण पांडेय। इन्होंने संगमरमर से राम लला की प्रतिमा बनाई है। ये प्रतिमा भी मंदिर परिसर में रखी जाएगी।

Image credits: Our own