अयोध्या में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, सोमवार को हो चुकी है। अगले दिन यानी 23 जनवरी से राम मंदिर आम भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम लला की 3 मूर्तियां बनवाई गई थी, जिसमें से 1 स्थापित की गई है। अब प्रश्न ये है कि राम लला की अन्य 2 मूर्तियों का क्या होगा।
राम लला की जो 3 मूर्तियां बनवाई गई हैं, उन तीनों की लंबाई 51-51 इंच है। तीनों ही प्रतिमाओं में राम लला को कमल के आसन पर विराजित दिखाया गया है। एक प्रतिम तो सभी ने देख ली है।
राम लला की शेष 2 प्रतिमाएं जो देश के अलग-अलग हिस्सों से कलाकारों ने बनाई है, उन्हें मंदिर के अलग-अलग फ्लोर पर स्थापित किया जाएगा ताकि लोग इनके दर्शन भी कर सकें।
राम लला की दो प्रतिमाएं दक्षिण के कलाकारों गणेश भट्ट और अरुण योगीराज ने बनाईं है। इन दोनों में से अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई प्रतिमा को गर्भ गृह में स्थापित किया गया है।
राम लला की तीसरी मूर्ति बनाने वाले कलाकार हैं राजस्थान के सत्यनारायण पांडेय। इन्होंने संगमरमर से राम लला की प्रतिमा बनाई है। ये प्रतिमा भी मंदिर परिसर में रखी जाएगी।