Hindi

Ram Mandir: राम लला कब उठेंगे-सोएंगे, आरती कब होगी? जानें पूरा शेड्यूल

Hindi

जानें राम लला का पूरा शेड्यूल

अयोध्या के मंदिर में राम लला की प्रतिम की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। राम लला कब, उठेंगे, कब सोएंगे, कितनी आरती होंगी, उसका समय क्या-क्या रहेगा? आगे जानिए पूरा शेड्यूल…

Image credits: Our own
Hindi

कितनी बजे उठेंगे राम लला?

राम लला के जागने का समय सुबह 4:30 बजे रहेगा। इसी समय मंगला आरती की जाएगी। इस आरती में आम भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Image credits: Our own
Hindi

कब होगी राम लला की दूसरी आरती?

राम लला की दूसरी आरती सुबह 6:30 से 7:00 बजे के बीच की जाएगी। ये शृंगार आरती होगी। इस आरती के दौरान यंत्र पूजा, सेवा और बाल भोग आदि कार्य किए जाएंगे।

Image credits: Our own
Hindi

कब होगी राम लला की तीसरी आरती?

राम लला की तीसरी आरती सुबह 11:30 बजे की जाएगी। इसे राजभोग आरती कहा जाएगा। इस समय राम लाल का दिन का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद रामलला ढाई घंटे विश्राम करेंगे।

Image credits: Our own
Hindi

ढाई घंटे बंद रहेगा गर्भ गृह

दोपहर में जब राम लला के विश्राम के समय रहेगा, उस समय गर्भगृह बंद रहेगा यानी भक्त राम लला के दर्शन नहीं कर पाएंगे। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर परिसर में घूम सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कब होगी राम लला की चौथी आरती?

राम लला की चौथी आरती दोपहर 02:30 बजे शुरू होगी, इसमें रामलला को विश्राम से उठाया जाएगा। इसके बाद भक्तों के दर्शन का सिलसिला पुन: शुरू हो जाएगा।

Image credits: Our own
Hindi

कब होगी पांचवी-छठवी आरती?

राम लला की पांचवीं आरती शाम 06:30 बजे होगी और छठी आरती रात 08:30 से 9:00 बजे के बीच होगी। यह शयन आरती कहलाएगी। इसके बाद रामलला सोएंगे।

Image credits: Our own
Hindi

तीन आरती में शामिल हो सकते हैं भक्त

दिन भर में राम लला की 6 आरती होगी, इनमें से श्रृद्धालु सिर्फ 3 आरती (सुबह 6:30 बजे, दोपहर 11:30 बजे और शाम 6:30 बजे) में ही शामिल हो सकते हैं।

Image credits: Our own

Ram Mandir: रामलला की 3 में से 1 प्रतिमा स्थापित, क्या होगा बाकी 2 का?

Ram Mandir: राम लला की गोल्ड ज्वैलरी में क्या-क्या खास, जानें वजन भी?

Ram Mandir: गर्भ गृह में राम लला की कितनी मूर्तियां स्थापित की गई हैं?

Ram Mandir Ayodhya: राम लला को पीले वस्त्र ही क्यों पहनाए गए?