Hindi

Shakambhari Jayanti 2024: कब है शाकंभरी जयंती, जानें सही डेट?

Hindi

पौष पूर्णिमा पर शाकंभरी जयंती

हिंदू धर्म में अनेक देवी-देवताओं की मान्यता है, इनमें से देवी शाकंभरी भी एक है। हर साल पौष मास की पूर्णिमा पर इनकी जयंती मनाई जाती है। जानें इस बार कब है शाकंभरी जयंती…

Image credits: wikipedia
Hindi

कब से कब रहेगी पूर्णिमा तिथि?

पंचांग के अनुसार, इस बार पौष मास की पूर्णिमा तिथि 24 जनवरी, बुधवार की रात 09:50 से 25 जनवरी, गुरुवार की रात 11:23 तक रहेगी। ये पौष मास का अंतिम दिन भी रहेगा।

Image credits: facebook
Hindi

कब है शाकंभरी जयंती 2024?

ज्योतिषियों के अनुसार, चूंकि पौष पूर्णिमा तिथि का सूर्योदय 25 जनवरी, गुरुवार को होगा, इसलिए इसी दिन शाकंभरी जयंती का पर्व मनाया जाएगा। माघ स्नान भी इसी दिन से शुरू होगा।

Image credits: facebook
Hindi

कौन हैं देवी शाकंभरी?

ग्रंथों के अनुसार, जब पृथ्वी पर अकाल पड़ा तब देवी शाकंभरी प्रकट हुईं और उनकी हजारों आंखों से पानी बरसने लगा, इसी से धरती का अकाल खत्म हुआ और हरियाली लौट आई।

Image credits: wikipedia
Hindi

लगता है हरी सब्जी का भोग

देवी शाकंभरी को हरी सब्जी का भोग लगाते हैं क्योंकि इनकी कृपा से ही धरती पर हरियाली आई। शांकभरी देवी पार्वती का ही रूप हैं। इनकी पूजा से कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती।

Image credits: adobe stock
Hindi

एक नाम ये भी

देवी शाकंभरी का एक नाम शताक्षी भी है, शत आक्षी यानी हजारों आंखों वाली। देवी की हजारों आंखों से निकले आंसू के कारण ही धरती से अकाल समाप्त हुआ था।

Image Credits: adobe stock