मोबाइल नंबर में है 88 तो हो जाएं सावधान, जानें क्यों है ये अनलकी?
Spiritual Jan 25 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
मोबाइल नंबर है आपकी पहचान
अंक ज्योतिष के अनुसार, मोबाइल नंबर सीधे व्यक्ति की लाइफ पर इफेक्ट डालता है। क्योंकि वो नंबर आपकी खास पहचान होता है। लोग इसी नंबर से आपको संपर्क करते हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
अंकों के शुभ-अशुभ संयोग
अंक ज्योतिष यानी न्यूमरोलॉजी भी भविष्य जानने की एक आसान विधा है। इसमें अंकों से बने कईं शुभ-अशुभ संयोगों के बारे में बताया गया है। जानें ऐसे ही एक अशुभ संयोग के बारे में…
Image credits: freepik
Hindi
88 का संयोग है अशुभ?
न्यूमरोलॉजी के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर में 88 यानी लगातार 2 बार 8 आता है तो ये एक अशुभ संयोग होता है। ऐसे लोगों पर शनि का प्रभाव अधिक रहता है।
Image credits: freepik
Hindi
शनि का अंक है 8
न्यूमरोलॉजी के अनुसार, अंक 8 शनि से संबंधित है। जिस व्यक्ति के मोबाइल नंबर में लगातार 2 बार 8 आता है उसके जीवन में शनि के कारण हमेशा परेशानियां बनी रहती हैं।
Image credits: freepik
Hindi
88 यानी शनि की दोहरी मार
जिन लोगों के मोबाइल नंबर में 88 होता है उन्हें शनि की दोहरी मार पड़ती है। यानी उनकी हर समस्या दोगुनी होती है। इसी कारण उन्हें अपने बुरे कर्मों को दोगुना फल भुगतना पड़ता है।
Image credits: Getty
Hindi
क्या परेशानी आती हैं इनके जीवन में?
अंक ज्योतिषियों के अनुसार मोबाइल नंबर में 88 का संयोग कर्ज, विवाद और मुसीबत की स्थिति पैदा करता है। ऐसे लोगों के घर में हमेशा कोई न कोई व्यक्ति बीमारी से ग्रसित रहता है।