Hindi

इस मंदिर में रोज आते हैं 30 हजार नारियल, इसी से 40 करोड़ की सालाना आय

Hindi

शक्तिपीठ है तारिणी माता मंदिर

ओडिशा के केंउझर गांव में है तारिणी माता मंदिर। मान्यता है कि इस स्थान पर देवी सती का स्तन गिरा था, इसलिए इसे शक्तिपीठ कहते हैं। इस मंदिर में नारियल चढ़ाने की परंपरा है।

Image credits: social media
Hindi

रोज आते हैं 30 हजार नारियल

एक रिपोर्ट के अनुसार, तारिणी माता मंदिर में रोज लगभग 30 हजार नारियल चढ़ाए जाते हैं। इस हिसाब से मंदिर में सालभर में लगभग 40 करोड़ मूल्य के नारियल पहुंचते हैं।

Image credits: social media
Hindi

आपको आने की जरूरत नहीं

अगर आप तारिणी माता को नारियल चढ़ाना चाहते हैं तो आपको ओडिशा आने वाले ट्रक या बस के ड्राइवर को नारियल देना है, वो माता के दरबार में आपका दिया नारियल पहुंचा देगा।

Image credits: flipkart.com
Hindi

ये है पूरी व्यवस्था

ओडिशा के 30 जिलों में नारियल के लिए बॉक्स रखवाए गए हैं। वहां से गुजरने वाला ड्राइवर इनमें नारियल डाल देते हैं और वहां से इन नारियलों को मंदिर में भेज दिया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

14वीं शताब्दी से जारी है परंपरा

इस मंदिर में नारियल भेजने की परंपरा 14वीं शताब्दी से चली आ रही है यानी 600 साल पहले से। मान्यता है कि नारियल चढ़ाने से देवी प्रसन्न होती है और भक्तों के दुख को दूर करती है।

Image credits: social media
Hindi

राजा गोविंदा भंजदेव ने बनवाया मंदिर

देवी का ये शक्तिपीठ काफी प्राचीन हैं, कईं ग्रंथों में इसका वर्णन है। वर्तमान में जो मंदिर यहां बना हुआ है उसका निर्माण केंउझर के तत्कालीन राजा गोबिंदा भंजदेव ने 1480 में करवाया था।

Image credits: social media

कौन-से 5 काम पलंग पर बैठकर नहीं करना चाहिए?

Shakambhari Jayanti 2024: कब है शाकंभरी जयंती, जानें सही डेट?

Ram Mandir: राम लला कब उठेंगे-सोएंगे, आरती कब होगी? जानें पूरा शेड्यूल

Ram Mandir: रामलला की 3 में से 1 प्रतिमा स्थापित, क्या होगा बाकी 2 का?