Hindi

साल 2025 में कब-कब किया जाएगा एकादशी व्रत? नोट करें सभी डेट्स

Hindi

जनवरी 2025 में एकादशी (Ekadashi in January 2025)

साल 2025 का पहला एकादशी व्रत 10 जनवरी, शुक्रवार को किया जाएगा, ये पुत्रदा एकादशी रहेगी। वहीं 25 जनवरी, शनिवार को षटतिला एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

फरवरी 2025 में एकादशी (Ekadashi in February 2025)

फरवरी 2025 में 8 तारीख, शनिवार को अजा एकादशी और 24 फरवरी, सोमवार को विजया एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

मार्च 2025 में एकादशी (Ekadashi in March 2025)

10 मार्च, सोमवार को आमलकी एकादशी का व्रत किया जाएगा। वहीं 25 मार्च, मंगलवार को पापमोचनी एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

अप्रैल 2025 में एकादशी (Ekadashi in April 2025)

अप्रैल 2025 में पहला एकादशी व्रत 8 अप्रैल, मंगलवार किया जाएगा, ये कामदा एकादशी रहेगी। 24 तारीख, गुरुवार को वरुथिनी एकादशी व्रत का किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

मई 2025 में एकादशी (Ekadashi in May 2025)

मई 2025 में दो एकादशी व्रत किया जाएंगे। पहला मोहिनी एकादशी व्रत 8 तारीख, गुरुवार को दूसरा अचला एकादशी व्रत 23 तारीख, शुक्रवार को किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

जून 2025 में एकादशी (Ekadashi in June 2025)

साल का सबसे बड़ा एकादशी व्रत 6 जून, शुक्रवार को किया जाएगा। इसे निर्जला एकादशी कहते हैं। वहीं 21 जून, शनिवार को योगिनी एकादशी व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

जुलाई 2025 में एकादशी (Ekadashi in July 2025)

जुलाई 2025 में पहला एकादशी व्रत 6 जुलाई, रविवार को किया जाएगा। इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं। दूसरा एकादशी व्रत 21 जुलाई, सोमवार को किया जाएगा, इसका नाम कामिका एकादशी है।

Image credits: Getty
Hindi

अगस्त 2025 में एकादशी (Ekadashi in August 2025)

साल के आठवें महीने अगस्त में पवित्रा एकादशी का व्रत 5 तारीख, मंगलवार को किया जाएगा। दूसरा एकादशी व्रत 19 अगस्त, मंगलवार को किया जाएगा, जिसका नाम अजा और जया है।

Image credits: Getty
Hindi

सितंबर 2025 में एकादशी (Ekadashi in September 2025)

3 सितंबर, बुधवार को परिवर्तिनी एकादशी, जिसे जलझूलनी भी कहते हैं और 17 सितंबर, बुधवार को इंदिरा एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

अक्टूबर 2025 में एकादशी (Ekadashi in October 2025)

3 अक्टूबर, शुक्रवार को पापांकुशा एकादशी और 17 अक्टूबर, शुक्रवार को रमा एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

नवंबर 2025 में एकादशी (Ekadashi in november 2025)

1 नवंबर, शनिवार को देवउठनी एकादशी, जिसे देवप्रबोधिनी भी कहते हैं और 15 नवंबर, शनिवार को उत्पन्ना एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

दिसंबर 2025 में एकादशी (Ekadashi in December 2025)

दिसंबर 2025 में 3 एकादशी रहेगी। 1 दिसंबर, सोमवार को मोक्षदा एकादशी, 15 दिसंबर, सोमवार को सफला एकादशी और 30 दिसंबर, मंगलवार को पुत्रदा एकादशी व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty

किस पर भरोसा करें और किस पर नहीं? जानें चाणक्य की इन 4 बातों से

महाभारत फैक्ट: अज्ञात वास में पांडव एक साल कहां रहे, उनके नाम क्या थे?

बाबा बागेश्वर: खाने में बार-बार निकले बाल तो ये किस बात का संकेत है?

महाभारत के ये ‘मामा-भांजे’ आज भी हैं जीवित, इनमें से एक शिव का अवतार