Hindi

कब है प्रयागराज महाकुंभ 2025 का सबसे बड़ा स्नान? नोट कर लें डेट

Hindi

144 साल बाद आया महाकुंभ

प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ बहुत ही खास है क्योंकि कुंभ तो हर 12 साल में आता है लेकिन महाकुंभ का संयोग 144 साल में एक बार बनता है। महाकुंभ में 40 करोड़ लोग आने का अनुमान है।

Image credits: Our own
Hindi

महाकुंभ 2025 के 4 स्नान शेष

महाकुंभ में संगम तट पर स्नान का महत्व है। महाकुंभ 2025 में 6 स्नान का संयोग बन रहा है। इनमें से 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा का और 14 जनवरी को मकर संक्रांति क स्नान हो चुका है। 

Image credits: Our own
Hindi

कब हैं महाकुंभ 2025 के पर्व स्नान?

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के शेष बचे 4 स्नान में से 2 अमृत स्नान हैं और 2 पर्व स्नान। पर्व स्नान 3 फरवरी को वसंत पचंमी पर और 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर होगा।

Image credits: Our own
Hindi

कब है महाकुंभ 2025 का सबसे बड़ा स्नान?

महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान होगा माघ मास की अमावस्या पर, जिसे माघी और मौनी अमावस्या कहते हैं। मौनी अमावस्या इस बार 29 जनवरी को है। ये तीनों अमृत स्नान में सबसे प्रमुख स्नान रहेगा।

Image credits: Our own
Hindi

कब है महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान?

प्रयागराज महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर होगा। इसी के साथ 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ का समापन भी हो जाएगा।

Image credits: Our own

‘कब और कैसे परखें पत्नी का प्यार’?, आचार्य चाणक्य ने बताया सही समय

कैसे होता है अघोरी के शव का अंतिम संस्कार? आप सोच भी नहीं सकते

इंसानी खोपड़ी क्यों अपने साथ रखते हैं कापालिक, क्या करते हैं इसका?

इस्कॉन के 700+ मंदिरों का रहस्य: क्या आप जानते हैं ये रोचक तथ्य?