Hindi

पति को कौन से 4 काम पत्नी के बिना नहीं करना चाहिए?

Hindi

पत्नी को कहते हैं अर्धागिनी

हिंदू धर्म में पत्नी को पति की अर्धांगिनी कहा जाता है, जिसका अर्थ है शरीर का आधा हिस्सा। विवाह के बाद कुछ काम ऐसे हैं, जो पति-पत्नी को साथ मिलकर करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

ये 4 काम पत्नी के बिना न करें

विवाह में कुछ वचन पति-पत्नी को दिलाए जाते हैं। उसमें ये भी बताते हैं कि कौन-से 4 काम पति को अकेले नहीं करना चाहिए, उसमें पत्नी का होना आवश्यक है। जानिए कौन-से हैं वो 4 काम…

Image credits: Getty
Hindi

पत्नी के बिना दान न करें

पति जब भी किसी को कुछ दान करे तो उसमें पत्नी को होना जरूरी है, ऐसा धर्म ग्रंथों में बताया गया है। पत्नी के बिना दान करने पर उसका संपूर्ण फल नहीं मिलता।

Image credits: Getty
Hindi

तीर्थ यात्रा भी साथ में करें

पति यदि अकेले तीर्थ यात्रा पर जाए तो इसका पुण्य फल उसे नहीं मिल पाता। धर्म ग्रंथों में पति-पत्नी के साथ तीर्थ यात्रा पर जाने का नियम है। इसी से वैवाहिक जीवन सुखी रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

हवन-यज्ञ मिलकर करें

शुभ कार्यों में हवन और यज्ञ भी किया जाता है। इस दौरान पति-पत्नी का साथ होना जरूरी माना जाता है। विवाहितों को बिना पत्नी के हवन-यज्ञ करने की मनाही है।

Image credits: Getty
Hindi

पूजा-आरती भी साथ करें

पूजा और आरती करते समय भी पत्नी का साथ होना जरूरी है। पत्नी यदि पूजा-आरती के दौरान पति के हाथ को स्पर्श करके रखे तो भी इसका पूरा फल मिलता है।

Image credits: Getty

Tulsi Pujan Diwas 2023: तुलसी के 5 उपाय दूर करेंगे आपका दुर्भाग्य

कौन-से 4 काम करने के बाद नहाना जरूरी है?

Veer Bal Diwas 2023: ‘वीर बाल दिवस’ 26 दिसंबर को, क्या हुआ था इस दिन?

Christmas History: किसने, कहां मनाया था पहला क्रिसमस?