Hindi

Surya Tilak:क्या हर साल होगा राम लला का सूर्य तिलक? जानें 5 रोचक बातें

Hindi

राम लला का हुआ सूर्य तिलक

अयोध्या राम मंदिर में राम नवमी के मौके पर राम लला का सूर्य तिलक किया गया। इस मौके पर 3 मिनिट तक सूर्य की किरणें सीधे राम लला के मस्तक पर तिलक के रूप में दिखाई दी।

Image credits: twitter
Hindi

क्या हर साल होगा राम लला का सूर्य तिलक?

लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या अब हर साल राम नवमी के मौके पर राम लला का सूर्य तिलक होगा तो इसका उत्तरा हैं- हां। आगे जानिए हर साल कैसे होगा राम लला का सूर्य तिलक…

Image credits: twitter
Hindi

मंदिर में फीट हुआ सिस्टम

सूर्य तिलक का सिस्टम IIT रुड़की के सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बनाया है और इसे मंदिर में ही फीट कर दिया है। इस पूरे सिस्टम के जरिए हर साल राम लला का सूर्य तिलक होगा।

Image credits: social media
Hindi

हर साल बढ़ेगा सूर्य तिलक का समय

भारतीय खगोलीय भौतिकी संस्थान के अनुसार, हर साल सूर्य तिलक का समय थोड़ा-थोड़ा बढ़ता जाएगा। जैसे इस बार 3 मिनिट का सूर्य तिलक हुआ है तो अगली बार ये 3 मिनिट से ज्यादा होगा।

Image credits: social media
Hindi

19 साल तक बढ़ेगा समय

सूर्य तिलक का समय 19 साल तक बढ़ता रहेगा। 19 साल बाद 2043 में आज की रामनवमी की तरह ही इसका समय रिपीट होगा। यानी उस समय पुन: 3 मिनिट का सूर्य तिलक होगा।

Image credits: social media
Hindi

हर साल सूर्य की गति में आता है अंतर

वैज्ञानिक शोधों से पता चला है कि हर साल सूर्य की गति में अंतर आता है और 19 साल बाद फिर वह पूर्व अवस्था में आता है। इसलिए आज का नजारा 19 साल बाद नजर आएगा।

Image Credits: social media