इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच जारी है। एक से बढ़कर एक बड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। बल्ले से लगातार चौके और छक्के निकल रहे हैं।
इसी बीच आज हम आपको 5 ऐसे बल्लेबाजों बताएंगे, जो इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस सूची में नंबर 1 पर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम शामिल है। उन्होंने 142 मैचों की 141 पारियों में सबसे ज्यादा 357 छक्के लगाए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा नंबर 2 पर विराजमान हैं। उन्होंने 259 मैचों की 254 पारियों में 280 छक्के लगा चुके हैं।
तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शुमार है। किंग कोहली ने 254 मैचों की 246 पारियों में 276 छक्के मारे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5 IPL खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। माही के बल्ले से 267 मैचों की 232 पारियों में 255 सिक्सेज आ चुके हैं।
साउथ अफ्रीका के मिस्टर 360 बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर हैं। एबीडी ने 184 मैचों की 170 इनिंग्स में कुल 251 छक्के जड़े हैं।