RCB के लिए सालों तक खेलने वाले एबी डिविलियर्स को कभी भी आरसीबी का फुल टाइम कप्तान बनने का मौका नहीं मिला, जबकि वह साउथ अफ्रीका के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रह चुके हैं।
पंजाब सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीम के लिए आईपीएल खेलने वाले क्रिस गेल को भी कभी कप्तानी करने का मौका नहीं मिला। जबकि वह भी वेस्टइंडीज की कप्तानी किया करते थे।
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से एक है, लेकिन उन्हें कभी भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला।
RCB और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेलने वाले युजवेंद्र चहल इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है, लेकिन उन्हें किसी टीम की कप्तानी करने का मौका आज तक नहीं मिला।
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज अमित मिश्रा भी सालों से आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है।