Hindi

दिल थामकर बैठिए, अब होगी क्रिकेट वर्ल्डकप की सबसे भयानक टक्कर

Hindi

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

वनडे विश्वकप 2023 का अगला सबसे बड़ा मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शेड्यूल है। यह मैच 5 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला जाएगा।

Image credits: x
Hindi

साउथ अफ्रीका की 6 जीत

वनडे विश्वकप 2023 में साउथ अफ्रीकी टीम ने 7 में से 6 मैच जीते हैं। इस टीम ने विपक्षी टीमों को बुरी तरह से हराया है और नेट रनरेट के मामले में सबसे आगे चल रही है।

Image credits: x
Hindi

भारत की लगातार 7 जीत

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम प्रचंड फॉर्म में चल रही है। अभी तक भारत ने 7 मैच खेले हैं और सातों मैचों में जबरदस्त जीत हासिल की है। भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन जारी।

Image credits: x
Hindi

पहले बैटिंग करते शानदार अफ्रीका

2019 के बाद अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 80 प्रतिशत मैच जीते हैं। वनडे वर्ल्डकप 2023 में भी यह टीम पहले बैटिंग करती है तो हमेशा 300 से ज्यादा रन बना रही है।

Image credits: x
Hindi

विश्व को डरा रही भारतीय गेंदबाजी

अभी तक भारत को बल्लेबाजों की टीम कहा जाता था। लेकिन इस विश्वकप में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया है। इतनी खतरनाक बॉलिंग भारत की कभी नहीं रही।

Image credits: x
Hindi

हेड टू हेड मुकाबले किसके पक्ष में

वनडे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 42 मैच खेले गए हैं। इसमें अफ्रीकी टीम ने 17 मैच जीते हैं जबकि भारत ने 15 जीते हैं। दोनों के बीच 2 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है।

Image credits: x
Hindi

भारतीय बल्लेबाजों का गदर

क्रिकेट विश्वकप 2023 में अब तक भारत के टॉप बल्लेबाजों ने गदर मचाकर रखा है। भारत ने 7 में से 5 जीत चेस करते हुए हासिल किए हैं। जबकि दो बार डिफेंड करते हुए जीते हैं।

Image credits: x
Hindi

अफ्रीका के शतकों का अंबार

वनडे विश्वकप 2023 में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज अभी तक 7 शतक जमा चुके हैं। क्विंटन डी कॉक ने अकेले 3 शतक ठोंके हैं। सभी बल्लेबाज गजब की फॉर्म में चल रहे हैं।

Image credits: x
Hindi

भारतीय बॉलिंग vs अफ्रीकी बैटिंग

वनडे विश्वकप 2023 में भारतीय गेंदबाजी और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की कड़ी टक्कर होगी। अगर भारत को पहले गेंदबाजी का मौका मिला तो यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है।

Image credits: x
Hindi

बैटर्स की परीक्षा लेंगे अफ्रीकी बॉलर

वनडे वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने हर टीम को डोमिनेट किया है। भारतीय बल्लेबाजी और अफ्रीकी गेंदबाजी की टक्कर भी देखने लायक होगी क्योंकि दोनों प्रचंड फॉर्म में हैं।

Image credits: x
Hindi

फाइनल की तरह होगा मैच

क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस का मानना है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 नवंबर का मैच फाइनल की तरह होने वाला है। दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार हैं।

Image credits: x

IND vs SL मैच हाइलाइट्स:शान से SEMIS में भारत-रन और रिकॉर्ड्स की बारिश

रोनाल्डो सेलिब्रेशन-विराट का फनी एक्शन, गिल-अय्यर का तूफान-TOP MOMENTS

5-4-5...मोहम्मद शमी ने खुद बताया 3 मैचों में 14 विकेट लेने का राज

IND vs SL: विराट कोहली 49वें शतक से चूके, सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ा