पहली बार ऑस्ट्रेलिया की पिच पर दिखेगा 6 भारतीय सितारों का जलवा
Cricket Oct 29 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini
Hindi
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से हो रही है। इसके बाद 31 अक्टूबर, 2 नवंबर और 6 नवंबर को भी मैच होगा। आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा।
Image credits: Gemini
Hindi
ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन प्लेयर है। उन्होंने एशिया कप में सबसे ज्यादा 314 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो पहली बार ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर खेलते हुए नजर आएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
रिंकू सिंह
रिंकू सिंह की पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। हालांकि, भारत में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, जिसमें चार पारियों में उन्होंने 105 रन बनाए।
Image credits: Getty
Hindi
तिलक वर्मा
ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी तिलक वर्मा भी है। यहां पर उनके पास अपने बल्ले से कमाल करने का मौका है। एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार पारी खेली थी।
Image credits: Getty
Hindi
वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बॉलर है। उन्होंने अब तक 24 मैच में 40 विकेट लिए है। ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर वो पहली बार खेलेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
शिवम दुबे
भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अब तक 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इन सभी मैच में भारत को जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर वो पहली बार खेलने उतरेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
जितेश शर्मा
जितेश शर्मा ने 9 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने भारत में दो मैच खेले हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर आज तक मैच नहीं खेला।