Cricket

भारत vs श्रीलंका मैच में बनने वाले 10 धांसू रिकॉर्ड के बारे में जानिए

Image credits: Getty

शमी के नाम दर्ज हुआ बेहतरीन रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार चार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने सात बार यह कारनामा किया। 

Image credits: Getty

श्रीलंका के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ इस मैच में श्रीलंका ने तीसरा सबसे छोटा स्कोर अपने नाम किया। इससे पहले कोलंबो में हुए मुकाबले में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ केवल 50 रन बनाए थे।

Image credits: Getty

वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा चार विकेट लेने वाले खिलाड़ी

इस लिस्ट में मोहम्मद शमी पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने तीन बार वर्ल्ड कप के एक सीजन में 4 विकेट लिए है। पहले नंबर पर शाहिद अफरीदी ने 2011 में चार बार चार विकेट चटकाए थे।

Image credits: Getty

वनडे में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में मोहम्मद शमी चार बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनके बाद जवगल श्रीनाथ और हरभजन सिंह ने तीन बार यह कारनामा करके दिखाया।

Image credits: Getty

आईसीसी वर्ल्ड कप का सबसे छोटा स्कोर

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप का सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले 2011 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 58 रन बनाए थे।

Image credits: Getty

रनों के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी जीत

भारत ने 302 रनों के बड़े मार्जिन से श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की और इसके साथ ही भारतीय टीम ने रनों के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।

Image credits: Getty

भारत के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर

वर्ल्डकप 2023 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 55 रन बनाएं। इससे पहले इसी साल श्रीलंका ने भारत के खिलाफ एक मैच में केवल 50 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने 2014 में एक मैच में 58 रन बनाए थे।

Image credits: Getty

वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

भारतीय टीम के बॉलर मोहम्मद शमी पहले नंबर पर है, उन्होंने 45 विकेट चटकाए। दूसरे नंबर पर जहीर खान 44 विकेट, जवगल श्रीनाथ 44 विकेट, जसप्रीत बुमराह 33 विकेट और अनिल कुंबले 31 विकेट।

Image credits: Getty

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय

इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम भी जुड़ गया है। श्रेयस अय्यर ने 6 बार एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। पहले नंबर पर युवराज सिंह ने सात बार यह कारनामा कर चुके हैं।

Image credits: Getty

वर्ल्ड कप में बिना शतक बनाए भारत का हाई स्कोर

IND vs SL  के मैच में किसी भी खिलाड़ी ने शतक नहीं बनाया, लेकिन सबसे बड़ा लक्ष्य उसके सामने रखा। इससे पहले 2019 में पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच में 348 रनों का लक्ष्य रखा गया था।

Image credits: Getty