भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। समय-समय पर वो अपनी खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।
Image credits: INSTA/hasinjahanofficial
Hindi
साड़ी में लगती हैं बला की खूबसूरत
हसीन जहां देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं। साड़ी पहनने के बाद शमी की एक्स वाइफ देखने में बेहद ही सुंदर लगती हैं। आई उनकी कुछ साड़ी पिक्स पर नजर डालते हैं।
Image credits: INSTA/hasinjahanofficial
Hindi
खूबसूरती में हीरोइन को टक्कर
हसीन जहां इस ग्रे कलर की साड़ी में बाला की खूबसूरत दिख रही हैं। पिक्चर के बैकग्राउंड में एक पेड़ दिखाई दे रहा है, जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रही है।
Image credits: INSTA/hasinjahanofficial
Hindi
पीली साड़ी में ढाह रही कहर
इस तस्वीर में हसीन जहां पीली साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। पीली साड़ी के साथ उनका बैकग्राउंड भी पिला है, जो तस्वीर को और खूबसूरत बना रही है।
Image credits: INSTA/hasinjahanofficial
Hindi
व्हाइट साड़ी में लग रही भारतीय नारी
इस तस्वीर में समय की एक्स वाइफ हसीन जहां वाइट साड़ी पहनी हुई नजर आ रही हैं। वो एक नदी के किनारे बैठकर पोज दे रही हैं, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं।
Image credits: INSTA/hasinjahanofficial
Hindi
हरी साड़ी में दिख रहीं बवाल
इस तस्वीर में हसीन हरे रंग की चेक साड़ी में दिखाई दे रही हैं। या उनके घर में ही खींची गई तस्वीर लग रही है। खुले बालों में उनकी या पिक काफी अतरंगी लग रही है।
Image credits: INSTA/hasinjahanofficial
Hindi
छाता वाले पोज पर फैंस फिदा
इस तस्वीर में शमी की एक्स वाइफ ऑफ लाल कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं। हाथों में उन्होंने एक छाता लगा रखा है, जो इस तस्वीर को एक नया लुक दे रहा है।