वैशाख विजय कुमार एक right-hand फास्ट बॉलर है और कर्नाटक की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में विजय कुमार ने डेब्यू किया और पहले ही मैच में कमाल कर दिखाया।
वैशाख विजय ने आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने कप्तान डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल और ललित यादव को चलता किया।
विजय कुमार की गेंदबाजी काफी कुछ भारतीय टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह से मिलती है। वह नकलबॉल और यॉर्कर गेंदबाजी करने में अव्वल है और डेथ ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हैं।
विजय कुमार ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घरेलू और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है।
विजय कुमार ने फर्स्ट क्लास मैचों में 38 विकेट चटकाए, लिस्ट ए में 11 विकेट और 14 t20 मैच में 22 विकेट चटकाए हैं। इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 10 मैच में 15 विकेट लिए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस साल बैशाख विजय कुमार को सबसे कम बोली 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया और वह टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
शनिवार को हुए इस मुकाबले में आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसमें विराट कोहली ने फिफ्टी मारी। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 151 रन बना पाई।