19 फरवरी 2025 से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके सारे मैच पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे।
वनडे में जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क दोनों ही अपने टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं। दोनों के पास गेंदबाजी में धार है। दोनों मैच बदलने की काबिलियत रखते हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 89 वनडे मुकाबले खेले हैं। अब तक करियर में उन्होंने 149 विकेट अपने नाम किए हैं। एक विकेट लेते ही वह 150 का आंकड़ा छू लेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अब तक 147 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्षी टीमों के खिलाफ 244 विकेट अपने नाम किया है।
वनडे में बुमराह का बेस्ट बॉलिंग फिगर 19 रन देकर 6 विकेट है। इस फॉर्मेट में जसप्रीत ने 23.55 की जबरदस्त औसत से है। उन्होंने अब तक धारदार गेंदबाजी की है।
वहीं, स्टार का बेस्ट बॉलिंग फिगर 28 रन देकर 6 विकेट है। वनडे फॉर्मेट में स्टार्क ने 23.40 की औसत है। नई और पुरानी दोनों गेम से विकेट लेने में सक्षम हैं।
जसप्रीत बुमराह की इकोनॉमी रेट पर नजर डालें, तो उन्होंने 4.59 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। वहीं, मिचेल स्टार्क ने 5.26 की इकोनॉमी से रन दिए हैं।