Hindi

चहल-धनश्री के रिश्ते में किस सख्श ने घोला जहर? तलाक की आई नौबत

Hindi

चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के बीच तलाक होने की खबरों ने फैंस के दिलों में सनसनी मचा दी है। मीडिया में सभी जगह दोनों के चर्चे हो रहे हैं।

Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi

इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

दोनों के बीच तलाक के मामलों में बल उस वक्त मिला, जब चहल और धनश्री ने एक दूसरों को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। यहां तक की कुछ तस्वीरें भी डिलीट कर दी।

Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi

कितनी है सच्चाई?

हालांकि, दोनों के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अभी भी दोनों की ओर से ऑफिशल अनाउंसमेंट बाकी है।

Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi

दोनों के बीच कौन आया?

कुछ महीने पहले धनश्री और उनके अच्छे दोस्त प्रतीक उतेकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। दोनों इस फोटो में एक दूसरे के काफी करीब दिख रहे थे।

Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi

चर्चा में धनश्री का बेस्ट फ्रेंड

प्रतीक के साथ धनश्री के फोटो वायरल होने पर लोगों के मन में सस्पेंस पैदा हो गया। अब दोनों के तलाक के बीच दोबारा से चहल की पत्नी का बेस्ट फ्रेंड चर्चा में आ गया है।

Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi

क्या करते हैं प्रतीक?

दोनों की तस्वीर वायरल होने पर क्रिकेटर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। धनश्री के दोस्त पेशे से कोरियोग्राफर हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी है।

Image credits: INSTA/dhanashree9
Hindi

क्या होगा आगे?

अब देखना यह होगा, कि मीडिया में फैल रही तलाक की खबरों में कितना दम है। क्या सच में दोनों के बीच नए साल की शुरुआत में डायवोर्स हो सकता है?

Image credits: INSTA/dhanashree9

धनश्री-चहल सच में होंगे अलग? पहले भी उड़ चुकी है अफवाह

Bumrah vs Akhtar: 89 मैचों के बाद कौन है वनडे का खतरनाक गेंदबाज?

धनश्री और नताशा करोड़ों में करती हैं कमाई, जानें इसका मुख्य जरिया

भारत के लिए टेस्ट में फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी जड़ने वाले 5 बल्लेबाज