Hindi

Bumrah vs Akhtar: 89 मैचों के बाद कौन है वनडे का खतरनाक गेंदबाज?

Hindi

बुमराह का वनडे करियर

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 89 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। इस भारतीय विस्फोटक गेंदबाज को आने वाले समय में कई मुकाबले खेलने हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शोएब अख्तर का वनडे करियर

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने 163 वनडे मुकाबले खेले हैं। अख्तर अपने समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माने जाते थे।

Image credits: Getty
Hindi

दोनों का रिकॉर्ड

आईए जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह और शोएब अख्तर के अब तक का रिकॉर्ड कैसा रहा है। 89 मुकाबले खेलने के बाद बुमराह शोएब अख्तर के कितने करीब हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जसप्रीत बुमराह का विकेट

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारत के लिए 89 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 23.55 की औसत से उनके नाम 149 विकेट दर्ज है।

Image credits: Getty
Hindi

शोएब अख्तर का विकेट

पाकिस्तान के धारदार गेंदबाज शोएब अख्तर ने 163 वनडे मुकाबले में 24.97 की शानदार औसत से 247 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका ख्वाब बल्लेबाजों के अंदर होता था।

Image credits: Getty
Hindi

बुमराह का फाइव विकेट हॉल

बुमराह ने अब तक अपने वनडे करियर में दो बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया है। 4.59 की जबरदस्त इकोनॉमी से उन्होंने रन लुटाए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अख्तर का फाइव विकेट हॉल

अपने करियर में शोएब अख्तर ने चार बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम दर्ज किया है। अख्तर ने 4.76 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए हैं।

Image credits: Getty

धनश्री और नताशा करोड़ों में करती हैं कमाई, जानें इसका मुख्य जरिया

भारत के लिए टेस्ट में फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी जड़ने वाले 5 बल्लेबाज

मोहम्मद शमी या सानिया मिर्जा, किसकी जेब में है ज्यादा दम?

चहल या धनश्री वर्मा, संपत्ति के मामले में किसके पास है ज्यादा दम?