धनश्री वर्मा और नताशा करोड़ों रुपए में करती हैं डील, जानें सोर्स
Cricket Jan 04 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:INSTAGRAM OWN
Hindi
चहल से अलग होने वाली हैं धनश्री?
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा जल्द ही सेपरेट होने वाली हैं। दोनों के बीच डाइवोर्स की खबर सोशल मीडिया पर हलचल मचा रखी है।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो
दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनफॉलो कर दिया है। क्रिकेटर चहल ने धनश्री के साथ सारी तस्वीरों को भी भी डिलीट किया है।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
हार्दिक को छोड़ चुकी हैं नताशा स्टेनकोविक?
इन दोनों के बीच डायवोर्स रयूमर्स से पहले नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का तलाक हो चुका है। बीते साल उन्होंने अलग होने का फैसला किया था।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
नताशा और धनश्री दोनों की कमाई
आईए इसी बीच हम आपको धनश्री वर्मा और नताशा स्टेनकोविक की कमाई के बारे में बताते हैं। किसने किस चीज से ज्यादा कमाई की है, इस बारे में हम आपको जानकारी देंगे।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
धनश्री वर्मा की कमाई
चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के पास 24 करोड़ रुपए की संपत्ति उपलब्ध है। उनकी कमाई का मुख्य सोर्स ब्रांड एंडोर्समेंट, कॉलेब्रेशन और टीचिंग है।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
नताशा की कमाई
रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक की कमाई 20 करोड़ रुपए के आसपास है। वह लग्जरी लाइफ जीती हैं।
Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi
दोनों के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
नताशा स्टेनकोविक को इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं, धनश्री वर्मा को 6.2 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं। दोनों के पोस्ट पर बवाल मचते हैं।