Hindi

क्रिकेट विश्वकप में 8वीं हार: कैसा रहा पड़ोसी देश की मीडिया का रिएक्शन

Hindi

क्रिकेट विश्वकप की 8वीं हार

भारत और पाकिस्तान की टीम अब तक क्रिकेट विश्वकप में 8 बार भिड़ चुकी हैं और हर बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है। यह बात अब पाकिस्तानी मीडिया के गले नहीं उतर रही।

Image credits: x
Hindi

7 विकेट से जीता भारत

भारत ने पाकिस्तान को वनडे वर्ल्डकप 2023 में 7 विकेट से हराया है। पाकिस्तान ने भाारत के सामने 192 रनों का टार्गेट रखा था, जिसे टीम इंडिया ने सिर्फ 30.3 ओवर में हासिल कर लिया।

Image credits: x
Hindi

बैटिंग-बॉलिंग में फेल पाकिस्तान

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग और बाद में बॉलिंग दोनों मोर्चे पर फेल रही। भारत ने क्रिकेट के सभी डिपार्टमेंट्स में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है।

Image credits: x
Hindi

पाकिस्तान टूडे ने क्या कहा

पाकिस्तान टूडे ने लिखा कि- निराशाजनक और एकतरफा मुकाबला रहा। भारत ने पाकिस्तान को सभी विभागों में मात दी है। पाकिस्तान 7 विकेट से हार गया और वर्ल्डकप में यह 8वीं हार है।

Image credits: x
Hindi

बिजनेस रिकॉर्डर ने क्या लिखा

बिजनेस रिकॉर्डन ने लिखा कि भारत ने अपना अजेय अभियान जारी रखा है। वनडे वर्ल्डकप के ब्लॉकबस्टर मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दे दी है।

Image credits: x
Hindi

द फ्राइडे टाइम्स का रिएक्शन

द फ्राइडे टाइम्स ने लिखा कि अहमदाबाद में पूरी तरह से ढहने के साथ पाकिस्तान का इंडिया एक्सप्रेस वर्ल्डकप इरादा। लिखा कि यह सिर्फ ऐसा मामला है, जिसमें पाकिस्तान के लिए जवाब है।

Image credits: x
Hindi

न्यूज इंटरनेशनल ने क्या कहा

न्यूज इंटरनेशनल ने कप्तान बाबर आजम के बयान को प्रमुखता दी। बाबर ने कहा कि नेशनल टीम का यह प्रदर्शन अप टू द मार्क नहीं रहा, जिसकी वजह से एकतरफा हार मिली।

Image credits: x
Hindi

हार के लिए बल्लेबाजों को दोष

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत से मिली हार के लिए पूरी तरह से बल्लेबाजों को दोष दिया। साथ ही कहा कि हमने गेंद और बल्ले दोनों से खराब प्रदर्शन किया।

Image credits: x
Hindi

जियो न्यूज ने क्या कहा

जियो न्यूज ने लिखा कि पाकिस्तान उस लय को तोड़ने में नाकाम रहा और ऑलराउंड भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड को 8-0 से बेहतर किया। भारत ने पाकिस्तान सभी विभागों में मात दी।

Image credits: x
Hindi

द डॉन की प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने लिखा कि पाकिस्तान बनाम भाारत मैच के बाद पाकिस्तानी फैंस में निराशा। हम आए, हमने देखा और ढह गए। फैंस में अविश्वास पैदा हुआ और इस्तीफे का खयाल आया।

Image credits: x
Hindi

शोएब ने की रोहित की तारीफ

पाकिस्तान के स्पीड स्टार रह चुके शोएब अख्तर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। शोएब ने कहा कि 2 साल से सोया हुआ शेर अब जाग गया है।

Image Credits: x