भारत और पाकिस्तान की टीम अब तक क्रिकेट विश्वकप में 8 बार भिड़ चुकी हैं और हर बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है। यह बात अब पाकिस्तानी मीडिया के गले नहीं उतर रही।
भारत ने पाकिस्तान को वनडे वर्ल्डकप 2023 में 7 विकेट से हराया है। पाकिस्तान ने भाारत के सामने 192 रनों का टार्गेट रखा था, जिसे टीम इंडिया ने सिर्फ 30.3 ओवर में हासिल कर लिया।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग और बाद में बॉलिंग दोनों मोर्चे पर फेल रही। भारत ने क्रिकेट के सभी डिपार्टमेंट्स में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है।
पाकिस्तान टूडे ने लिखा कि- निराशाजनक और एकतरफा मुकाबला रहा। भारत ने पाकिस्तान को सभी विभागों में मात दी है। पाकिस्तान 7 विकेट से हार गया और वर्ल्डकप में यह 8वीं हार है।
बिजनेस रिकॉर्डन ने लिखा कि भारत ने अपना अजेय अभियान जारी रखा है। वनडे वर्ल्डकप के ब्लॉकबस्टर मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दे दी है।
द फ्राइडे टाइम्स ने लिखा कि अहमदाबाद में पूरी तरह से ढहने के साथ पाकिस्तान का इंडिया एक्सप्रेस वर्ल्डकप इरादा। लिखा कि यह सिर्फ ऐसा मामला है, जिसमें पाकिस्तान के लिए जवाब है।
न्यूज इंटरनेशनल ने कप्तान बाबर आजम के बयान को प्रमुखता दी। बाबर ने कहा कि नेशनल टीम का यह प्रदर्शन अप टू द मार्क नहीं रहा, जिसकी वजह से एकतरफा हार मिली।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत से मिली हार के लिए पूरी तरह से बल्लेबाजों को दोष दिया। साथ ही कहा कि हमने गेंद और बल्ले दोनों से खराब प्रदर्शन किया।
जियो न्यूज ने लिखा कि पाकिस्तान उस लय को तोड़ने में नाकाम रहा और ऑलराउंड भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड को 8-0 से बेहतर किया। भारत ने पाकिस्तान सभी विभागों में मात दी।
पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने लिखा कि पाकिस्तान बनाम भाारत मैच के बाद पाकिस्तानी फैंस में निराशा। हम आए, हमने देखा और ढह गए। फैंस में अविश्वास पैदा हुआ और इस्तीफे का खयाल आया।
पाकिस्तान के स्पीड स्टार रह चुके शोएब अख्तर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। शोएब ने कहा कि 2 साल से सोया हुआ शेर अब जाग गया है।