भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अनोखा शतक बनाया है। यह शतक रनों का नहीं बल्कि मैचों का है। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान 100वां इंटरनेशनल मैच खेला।
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अभी तक 9 टेस्ट मैच, 39 वनडे इंटरनेशनल मैच और 51 टी20 मैच खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 100वां इंटरनेशनल मैच बतौर कप्तान खेला।
कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ छक्का मारकर इस विश्वकप में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया है। शर्मा ने 20 छक्के जड़े हैं।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं क्योंकि अब तक वे 55 छक्के इस साल लगा चुके हैं। यह क्रिस गेल के 55 छक्कों की बराबरी कर ली है।
कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्डकप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के मारने का कीर्तिमान बनाया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच (18) न्यूजीलैंड के मैकुलम (17) थे।
विश्वकप 2019 में इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने 22 छक्के जड़े थे। अब रोहित शर्मा सिर्फ 2 छक्के पीछे जबकि अभी कम से कम 3 लीग मैच रोहित को खेलने हैं तो यह रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।
कप्तान रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड बनाया और इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वे सचिन तेंदुलकर और विराट के क्लब में शामिल हो गए हैं।