आर्सेनल ने बार्सिलोना को रौंदा, रोमांचक मुकाबले में थमी रही सांसें
Sports News Jul 27 2023
Author: Manoj Kumar Image Credits:twitter
Hindi
आर्सेनल ने जीत दर्ज की
लॉस एंजिल्स में प्री-सीजन मुकाबले में आर्सेनल ने बार्सिलोना को 5-3 से हरा दिया है। इस मुकाबले में दर्शकों की सांसे थमी रहीं लेकिन जीत आर्सेनल को मिली।
Image credits: twitter
Hindi
आर्सेनल ने दागे 5 गोल
बार्सिलोना के खिलाफ फुटबाल मैच में आर्सेनल ने शुरू से ही दमदार खेल दिखाया और पहले हाफ में बढ़त बनाई। यह बढ़ते दूसरे हाफ में जीत में तब्दील हो गई।
Image credits: twitter
Hindi
किसने कितने गोल दागे
आर्सेनल की तरफ से बुकायो साका ने 13वें मिनट में, काई हावर्ड्ज ने 43 मिनट में, लिएंड्रा ने 55वें और 78वें मिनट में, फैबियो विएरा ने 89वें मिनट में गोल किया।
Image credits: twitter
Hindi
बार्सिलोना ने दागे 3 गोल
बार्सिलोना फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों ने भी शानदार खेल दिखाया और ताबड़तोड़ 3 गोल दागकर आर्सेनल को कड़ी टक्कर दी। हालांकि पेनाल्टी नहीं बचा पाए।
Image credits: twitter
Hindi
निशाने पर रहे गोल
आर्सेनल ने करीब 40 प्रतिशतक टाइम तक गेंद पर कंट्रोल रखा जबकि बार्सिलोना के नियंत्रण में 60 प्रतिशत समय तक गेंद रही। लेकिन गोल कम हुए।
Image credits: twitter
Hindi
कैसे हुए मैच के गोल
90 मिनट के मैच के दौरान आर्सेनल ने कुल 285 पास दिए जबकि बार्सिलोना की तरफ से 422 पास दिए गए। इसके बावजदू आर्सेनल ने ज्यादा गोल दाग दिए।
Image credits: twitter
Hindi
कितने फाउल किए गए
आर्सेनल की तरफ से कुल 22 बार फाउल किया गया जबकि बार्सिलोना ने 12 फाउल किए। बार्सिलोना ने 86 प्रतिशत सही तरीके से पास आगे बढ़ाए।
Image credits: twitter
Hindi
पीला कार्ड किसको मिला
पूरे मैच के दौरान आर्सेनल को कुल 3 बार येलो कार्ड दिया गया जबकि बार्सिलोना को सिर्फ 1 बार ही यलो कार्ड दिया गया। रेड कार्ड किसी भी टीम को नहीं मिला।
Image credits: twitter
Hindi
बार्सिलोना के गोल
बार्सिलोना की तरफ से रॉबर्ट लेवानडास्की ने 7वें मिनट में, राफिन्हा ने 34वें मिनट में और फेरॉर टोरेस ने 88वें मिनट में गोल किए। टीम कुल 3 गोल ही कर सकी।