लॉस एंजिल्स में प्री-सीजन मुकाबले में आर्सेनल ने बार्सिलोना को 5-3 से हरा दिया है। इस मुकाबले में दर्शकों की सांसे थमी रहीं लेकिन जीत आर्सेनल को मिली।
बार्सिलोना के खिलाफ फुटबाल मैच में आर्सेनल ने शुरू से ही दमदार खेल दिखाया और पहले हाफ में बढ़त बनाई। यह बढ़ते दूसरे हाफ में जीत में तब्दील हो गई।
आर्सेनल की तरफ से बुकायो साका ने 13वें मिनट में, काई हावर्ड्ज ने 43 मिनट में, लिएंड्रा ने 55वें और 78वें मिनट में, फैबियो विएरा ने 89वें मिनट में गोल किया।
बार्सिलोना फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों ने भी शानदार खेल दिखाया और ताबड़तोड़ 3 गोल दागकर आर्सेनल को कड़ी टक्कर दी। हालांकि पेनाल्टी नहीं बचा पाए।
आर्सेनल ने करीब 40 प्रतिशतक टाइम तक गेंद पर कंट्रोल रखा जबकि बार्सिलोना के नियंत्रण में 60 प्रतिशत समय तक गेंद रही। लेकिन गोल कम हुए।
90 मिनट के मैच के दौरान आर्सेनल ने कुल 285 पास दिए जबकि बार्सिलोना की तरफ से 422 पास दिए गए। इसके बावजदू आर्सेनल ने ज्यादा गोल दाग दिए।
आर्सेनल की तरफ से कुल 22 बार फाउल किया गया जबकि बार्सिलोना ने 12 फाउल किए। बार्सिलोना ने 86 प्रतिशत सही तरीके से पास आगे बढ़ाए।
पूरे मैच के दौरान आर्सेनल को कुल 3 बार येलो कार्ड दिया गया जबकि बार्सिलोना को सिर्फ 1 बार ही यलो कार्ड दिया गया। रेड कार्ड किसी भी टीम को नहीं मिला।
बार्सिलोना की तरफ से रॉबर्ट लेवानडास्की ने 7वें मिनट में, राफिन्हा ने 34वें मिनट में और फेरॉर टोरेस ने 88वें मिनट में गोल किए। टीम कुल 3 गोल ही कर सकी।