Hindi

छठ पूजा के पहले दिन की तस्वीरें, देखिए बिहार में गंगा के घाट का हाल

Hindi

नहाय-खाय से शुरू हुआ छठ महापर्व

 25 अक्टूबर से उत्तर भारत खासकर बिहार के सबसे बड़े त्यौहार छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का शनिवार को पहला दिन था।

Image credits: ANI
Hindi

पहले दिन व्रत की तैयारी और शुद्धिकरण

बिहार में गंगा के घाटों पर पहले ही दिन जमकर भीड़ देखी गई। लोगों ने सूर्यदेव और छठी मईया की विशेष रूप से पूजा-आराधना की । पहले दिन  व्रत की तैयारी और शुद्धिकरण किया जाता है।

Image credits: ANI
Hindi

दूसरे दिन खरना प्रसाद होता तैयार

छठ महापर्व के पहले दिन नहाय-खाय के साथ व्रत का संकल्प लिया जाता है। वहीं दूसरे दिन खरना जो कि प्रसाद होता है उसको तैयार किया जाता है। 

Image credits: ANI
Hindi

निर्जला व्रत रखने वालों के नियम

बता दें कि छठी मैया की पूजा और व्रत संतान, समृद्धि और परिवार की रक्षा के लिए किया जाता है। निर्जला व्रत रखने वाले सभी भक्त चारों दिनों तक शुद्धता, संयम और भक्ति का पालन करते हैं।

Image credits: ANI
Hindi

श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाता छठ महापर्व

बता दें कि यह छठ महापर्व वैसे तो आजकर पूर देश में मनाने जाने लगा। लेकॆिन मुख्य तौर पर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश में बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाता है।

Image credits: ANI
Hindi

पवित्र नदी स्नान करती व्रतधारी

छठ पूजा के लिए व्रती महिलाएं और पुरुष सूर्योदय से पहले उठकर गंगा समेत किसी भी पवित्र नदी स्नान करती हैं। फिर पूरे परिवार के साथ भगवान सूर्यदेव की पूजा करती हैं।

Image credits: ANI

राघोपुर सीट से नामांकन के बाद तेजस्वी की क्या है रणनीति?

बिहार की पहली महिला MLA को जानिए, जिनके नाम पर पटना में है अनीसाबाद

Patna Metro: पटना मेट्रो का कितना होगा किराया और क्या होंगी सुविधाएं

बिहार में वोटर लिस्ट की होगी सख्त छंटनी, 21 साल बाद फिर घर-घर सर्वे