Hindi

कौन हैं Gold medalist श्रेयसी सिंह?बिहार की नीतीश सरकार में बनी मंत्री

Hindi

श्रेयसी सिंह भी बनीं मंत्री

नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उनके साथ 26 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी श्रेयसी सिंह भी मंत्री बनाया गया है।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी हैं श्रेयसी सिंह

श्रेयसी सिंह एक गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी हैं। जो जमुई विधानसभा सीट से  विधायक बनी हैं। अब वह नीतीश सरकार में मंत्री बनी हैं। यानि वह खेल के मैदान से राजनीति के अखाड़ा तक हिट हैं।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

बिहार के जमुई की रहने वाली हैं श्रेयसी

 श्रेयसी मूलरूप से बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर की रहने वाली हैं। पिता  दिग्विजय सिंह केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। मां भी बांका से सांसद रही हैं। यानि वह राजनीतिक परिवार से हैं।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं श्रेयसी

श्रेयसी ने भारत का नाम कई बार रोशन किया है। शूटिंग के लिए शानदर प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। ग्लासगो में हुए 2014 राष्ट्रमण्डल खेलों में निशानेबाज़ी में रजत पदक जीत चुकी हैं।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

पढ़ाई में भी होशियार हैं श्रेयसी सिंह

श्रेयसी खेल और राजनीति के साथ पढ़ाई में काफी होशियार हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन और हरियाणा के फरिदाबाद के मानव रचना यूनिवर्सिटी से एमबीए किया हुआ है।

Image credits: singhshreyasi/instagram
Hindi

मोदी नीतीश कर चुके तारीफ

बता दें कि श्रेयसी सिंह कि तारीफ पीएम मोदी से लेकर सीएम नीतीश तक कर चुके हैं। वह सोशल मीडिया पर भी चर्चित मुद्दों को लेकर चर्चा में रहती हैं।

Image credits: singhshreyasi/instagram

नीतीश कुमार या सम्राट चौधरी : कौन है अमीरी में नंबर-1, जानिए नेटवर्थ

इन 5 वजहों से बिहार के दोबारा डिप्टी सीएम बनेंगे सम्राट चौधरी

तेजस्वी VS रोहणी : पैसा हो या पढ़ाई...जानें भाई-बहन में कौन है नंबर-1

लालू परिवार में हिट-खूबसूरती में सुपरहिट रोहणी, देखें 10 ग्लैमरस फोटोज