बिहार में RJD की हार के बाद लालू यादव के परिवार में ऐसा बवाल होगा किसी ने सोचा नहीं था। तेजस्वी यादव और रोहणी आचार्य एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं। रोहणी ने तो रिश्ता तक तोड़ लिया है
Image credits: ANI
Hindi
तेजस्वी-रोहणी में जमीन आसमना का अंतर
तेजस्वी यादव भले ही बिहार में डिप्टी सीएम रह चुके हैं, लेकिन संपत्ति और पढ़ाई के मामले में अपनी बहन रोहणी से काफी पीछे हैं। दोनों ही फील्ड में उनके बीच जमीन और आसमान का अंतर है।
Image credits: facebook Rohini Acharya
Hindi
तेजस्वी यादव की नेटवर्थ?
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, तेजस्वी यादव की नेटवर्थ 8.1 करोड़ रुपए है। जिसमें 6.12 करोड़ की चल संपत्ति, तो वहीं 1.88 करोड़ रुपए कीमत की अचल संपत्ति शामिल है। 55 लाख का कर्ज भी है।
Image credits: X
Hindi
तेजस्वी यादव की एजुकेशन?
राजनीति में सफलता हासिल करने वाले तेजस्वी यादव की एजुकेशन खास ज्यादा नहीं है। उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) से सिर्फ कक्षा 9वीं तक पढ़ाई की है। राजनीति के कारण पढ़ाई छोड़ दी।
Image credits: Rajshree Yadav/facebook
Hindi
रोहणी आचार्य MBBS डॉक्टर हैं?
रोहणी आचार्य ने जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की है। वह बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड सर्जरी भी हैं। लेकिन डॉक्टरी नहीं करती हैं।
Image credits: facebook Rohini Acharya
Hindi
तेजस्वी से 4 गुना संपत्ति रोहणी के पास
चुनावी हलफनामे के मुताबिक रोहिणी के पास लगभग 36 करोड़ रुपए की संपत्ति है। आधा किलो सोना है और साढ़े 5 किलो चांदी है। कई जगह कमर्शियल प्रॉपर्टी भी है। तेजस्वी से 4 गुना दौलत है।