Hindi

लालू परिवार में हिट-खूबसूरती में सुपरहिट रोहणी, देखें 10 ग्लैमरस फोटोज

Hindi

लालू यादव फैमिली में मचा हंगामा

बिहार में लालू यादव के पारिवारिक लड़ाई अब खुलकर सबके सामने आ चुकी है। बात इतनी बिगड़ गई कि उनकी दूसरे नंबर की बेटी रोहणी अचार्य ने परिवार और आरजेडी से नाता तोड़ लिया है।

Image credits: facebook Rohini Acharya
Hindi

बेटे को आता देख रोने लगे लालू यादव

रोहणी ने सोशल मीडिया पर लिखा-आज मेरा मायका छूट गया है, रोते हुए माता-पिता (लालू और राबड़ी) को छोड़ के आना पड़ा। क्योंकि इसकी वजह मेरा भाई तेजस्वी और उनका दोस्त संजय यादव है।

Image credits: facebook Rohini Acharya
Hindi

रोहणी आचार्य एक MBBS डॉक्टर

बता दें कि रोहणी आचार्य एक MBBS डॉक्टर हैं। वह पढ़ाई के साथ-साथ राजनीति में दखत देती हैं। समय समय पर नीतीश सरकार और बीजेपी पर निशाना साधती रहती हैं।

Image credits: facebook Rohini Acharya
Hindi

खूबसूरती में एक्ट्रेस से कम नहीं रोहणी

रोहणी आचार्य खूबसूरती में भी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर वह अपने स्टाइलिश फोटोग्राफ शेयर करती रहती हैं। जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज दिखेगा।

Image credits: facebook Rohini Acharya
Hindi

पति के साथ सिंगापुर में रहती हैं रोहणी

वैसे तो रोहणी अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं। लेकिन काफी समय से पटना मं रह रही थीं। लेकिन अब लालू का घर छोड़कर दिल्ली शिफ्ट हो गई हैं।

Image credits: facebook Rohini Acharya
Hindi

रोहिणी के पति क्या करते?

रोहिणी आचार्य की शादी 24 मई 2002 को समरेश सिंह से हुई है। उनके पति  एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जिन्होंने सिंगापुर से एमबीए की पढ़ाई की और वहीं आईटी सेक्टर में नौकरी करते हैं।

Image credits: facebook Rohini Acharya
Hindi

लालू परिवार में कलह आई सामने

रोहिणी आचार्य ने बागी तेवर अपनाए हैं, साथ अपने भाई तेजस्वी यादव को लेकर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उनके साथ दो बहनों से भी लालू यादव का घर छोड़ दिया है।

Image credits: facebook Rohini Acharya
Hindi

रोहणी का भावुक पोस्ट

रोहणी ने एक भावुक पोस्ट लिखकर कहा- सभी बहन - बेटियां अपना घर - परिवार देखें, अपने माता - पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे , अपना काम, अपना ससुराल देखें , सिर्फ अपने बारे में सोचें

Image credits: facebook Rohini Acharya

Tej Pratap : करारी हार..परिवार से भी अलग, अब क्या करेंगे लालू के लाल

MBA करने वाली बिहार की बेटी श्रेयसी बनी विधायक, मोदी से नीतीश तक फैन

NDA की आंधी में बुझ गया लालटेन! देखें कैसा मचा जश्न

बिहार की सबसे यंगेस्ट MLA बनी मैथिली ठाकुर, जानिए एजुकेशन और नेटवर्थ