Hindi

इन 5 वजहों से बिहार के दोबारा डिप्टी सीएम बनेंगे सम्राट चौधरी

Hindi

सम्राट चौधरी बने विधायक दल के नेता

बिहार में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया गया है। इससे साफ हो गया है कि उनको फिर से उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है।

Image credits: facebook.@Samrat Chaudhary
Hindi

1. जातिगत फार्मूला है बड़ी वजह

सम्राट चौधरी ओबीसी में कुशवाहा समुदाय से आते हैं। बिहार में यादवों के बाद सबसे ज्यादा जाति कुशवाहा ही है। ऐसे में सम्राट को डिप्टी सीएम बनाकर बीजेपी इस वर्ग को साधना चाहती है।

Image credits: facebook@ Samrat Chaudhary
Hindi

2. बिहार की जीत से यूपी फतह

यूपी में करीब 40% प्रतिशत वोटर OBC से हैं। वहीं सम्राट का प्रभाव बिहार से सीमावर्ती इलाकों के जरिए यूपी में फैल सकता है। यानि पूर्वांचल गोरखपुर, देवरिया जैसे इलाकों में फायदा होगा।

Image credits: Asianet News
Hindi

3. राजनीति का पुराना अनुभव

सम्राट चौधरी का परिवार दशकों से बिहार की राजनीति में रहा है। उनके पिता शकुनी चौधरी 7 बार विधायक और सांसद रह चुके हैं। मां पार्वती देवी भी विधायक रह चुकी हैं।

Image credits: facebook@ Samrat Chaudhary
Hindi

4. बिहार की हर पार्टी की नब्ज जानते हैं...

सम्राट को बिहार की राजनीति का लंबा अनुभव है। वह राजद, जदयू से निकलकर भाजपा में पहुंचे, तो सभी दलों की नब्ज जानते हैं। वह लालू से लेकर नीतीश राज में मंत्री रह चुके हैं।

Image credits: ANI
Hindi

5. तेजतर्रार नेता-अमित शाह के करीबी

सम्राट चौधरी बिहार भाजपा में सबसे तेजरर्रार नेता माने जाते हैं। वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सबसे बड़ी बात उनकी गिनती अमित शाह के करीबी नेताओं में होती है।

Image credits: facebook@ Samrat Chaudhary
Hindi

तरापुर से 1,22,480 वोटों से दर्ज की जीत

सम्राट चौधरी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पैतृक सीट तारापुर से 1,22,480 वोटों से शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने आरजेडी के अरुण कुमार को बड़े अंतर से हराया।

Image credits: facebook@ Samrat Chaudhary
Hindi

सम्राट चौधरी का एजुकेशन विवाद

16 नवंबर 1968 को मुंगेर जिले के लखनपुर गांव में जन्में सम्राट चौधरी ने डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी.लिट.) तक पढ़ाई का उल्लेख किया है। लेकिन उनकी शिक्षा को लेकर कई तरह के विवाद हैं।

Image credits: facebook@ Samrat Chaudhary

तेजस्वी VS रोहणी : पैसा हो या पढ़ाई...जानें भाई-बहन में कौन है नंबर-1

लालू परिवार में हिट-खूबसूरती में सुपरहिट रोहणी, देखें 10 ग्लैमरस फोटोज

Tej Pratap : करारी हार..परिवार से भी अलग, अब क्या करेंगे लालू के लाल

MBA करने वाली बिहार की बेटी श्रेयसी बनी विधायक, मोदी से नीतीश तक फैन