सावन सोमवार को बिहार के जहानाबाद से दुखद खबर है, जहां सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 7 कांवड़ियों की दबने से मौत हो गई और वहीं एक दर्जन शिव भक्त घायल हैं।
दरअसल, जहानाबाद के श्रावणी मेले में यह हादसा रविवार रात 12 बजे का है। जहां मंदिर के पास फूल दुकानदारों में झगड़ा हो गया। इसके बाद मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई।
झगड़ा इस कदर था कि लोग एक-दूसरे को बुरी तरह पीट रहे थे। इसी कारण श्रद्धालु जान बचाकर भागने लगे और वह एक-दूसरे के ऊपर जा गिरे। जिसमें कई लोग पैरों तले दब गए।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि घटना के बाद प्रशासन ने जो लाठीचार्ज किया, जिसके कारण लोग भागने लगे और वह पैरों तले आ गए। अगर लाठी नहीं भांजी गई होती तो भगदड़ भी नहीं मचती।
बता दें कि हादसे में मरने वालों 7 लोगों में 5 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने सभी की पहचान कर ली है। वहीं परिवार को शव भी सौंप दिए गए हैं।
खबर लगते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। तब कहीं जाकर सोमवार सुबह अब जाकर हालात सामान्य हुए। अब फिर शिव भक्त मंदिर में महादेव के जलाभिषेक के लिए जा रहे हैं।