छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की खुज्जी से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर एक शराबी ने हमला कर दिया, घटना तब हुई, जब वो जोधारा गांव में कम्यूनिटी सेंटर का उद्धघाटन करने गई थीं
छन्नी साहू राजनांदगांव जिले की खुज्जी विधानसभा सीट से पहली बार 2018 में विधायक चुनी गई थीं, इससे पहले वे जिला पंचायत सदस्य भी रहीं
कांग्रेस विधायक छन्नी साहू अकसर स्कूटर पर अकेले ही क्षेत्र के दौरे पर निकल जाती हैं, पति चंदूदास साहू पर अपराध दर्ज होने से नाराज होकर उन्होंने अपनी सिक्योरिटी लौटा दी थी
छन्नी साहू फरवरी,2022 में तब देशभर के मीडिया की चर्चा में आई थीं, जब वो महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे नक्सली इलाके में स्कूटर से निकल पड़ी थीं, यहां एनकाउंटर में 26 नक्सली मारे गए थे
7 अप्रैल, 1989 को राजनांदगांव के गिरगांव गांव में जन्मीं छन्नी साहू हायर सेकंडरी तक पढ़ी हैं, 14 अप्रैल, 2005 मं उनकी शादी चंदू दास साहू से हुई, वे एक किसान भी हैं
MLA छन्नी साहू फरवरी, 2022 में तब विवादों में आई थीं, जब एक आदिवासी ड्राइवर की 4 दिसंबर, 2021 को दर्ज शिकायत की जांच के बाद उनके पति पर एस्ट्रोसिटी एक्ट लगाया गया था