छत्तीसगढ़ की IAS अधिकारी रानू साहू को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। ED ने कोल लेवी स्कैम में आरोपी बनाया है।
रायपुर अदालत में पेश होने के बाद ईडी ने रानू साहू की 14 दिन की रिमांड पर देने की मांग की। जहां कोर्ट ने 25 जुलाई तक ईडी को रिमांड दे दी।
ईडी की टीम ने शुक्रवार को रानू साहू के यहां दबिश दी थी। सबूतों के मुताबिक रानू साहू करोड़ों रुपए के हेर-फेर में शामिल थीं, फिलहाल मामले की जांच जारी है।
रानू साहू इस समय कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ हैं। इससे पहले रानू रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं। इससे पहले भी उन पर हेराफेरी के आरोप लग चुके हैं।
रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी आईएएस आफिसर हैं, जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले आईएएस समीर बिश्नोई को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। तस्वीर में अपने आईएएस पति के साथ…
कोल घोटाले में गिरफ्तार रानू साहू के पति जयप्रकाश मौर्य भी 2010 बैच की आईएएस हैं। रानू साहू होनहार छात्रा रही हैं। वे 2005 में डीएसपी बनी थीं