लग्जरी लाइफ जीने वाली IAS रानू साहू अब जेल में रहेंगी, ED की रिमांड पर
Chhattisgarh Jul 23 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:facebook
Hindi
कोर्ट में पेश हुईं IAS रानू साहू
छत्तीसगढ़ की IAS अधिकारी रानू साहू को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। ED ने कोल लेवी स्कैम में आरोपी बनाया है।
Image credits: facebook
Hindi
14 दिन की रिमांड पर रानू साहू
रायपुर अदालत में पेश होने के बाद ईडी ने रानू साहू की 14 दिन की रिमांड पर देने की मांग की। जहां कोर्ट ने 25 जुलाई तक ईडी को रिमांड दे दी।
Image credits: facebook
Hindi
करोड़ों रुपए के हेर-फेर में शामिल थीं रानू साहू
ईडी की टीम ने शुक्रवार को रानू साहू के यहां दबिश दी थी। सबूतों के मुताबिक रानू साहू करोड़ों रुपए के हेर-फेर में शामिल थीं, फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Image credits: facebook
Hindi
कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ हैं रानू साहू
रानू साहू इस समय कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ हैं। इससे पहले रानू रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं। इससे पहले भी उन पर हेराफेरी के आरोप लग चुके हैं।
Image credits: facebook
Hindi
रानू साहू के पति भी हैं आईएएस अफसर
रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी आईएएस आफिसर हैं, जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले आईएएस समीर बिश्नोई को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। तस्वीर में अपने आईएएस पति के साथ…
Image credits: facebook
Hindi
2010 बैच की आईएएस हैं रानू साहू
कोल घोटाले में गिरफ्तार रानू साहू के पति जयप्रकाश मौर्य भी 2010 बैच की आईएएस हैं। रानू साहू होनहार छात्रा रही हैं। वे 2005 में डीएसपी बनी थीं