छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के दुब्बाटोटा गांव की नर्स रिया फिलिप को लंदन में ₹1.80 लाख का जॉब मिला है
रिया के पिता संजू फिलिप एक स्कूल बस में ड्राइवर हैं, जबकि भाई जॉब करता है, दोनों ने रिया को आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया
रिया ने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई सुकमा जिले के दोरनापाल में की, 12वीं तक जगदलपुर में पढ़ी, फिर बेंगलुरु में तीन साल का नर्सिंग कोर्स किया
नक्सल गांव से निकलकर रिया ने 2 साल तक दिल्ली में काम किया, इसी दौरान उसे लंदन में नौकरी का ऑफर मिला, रिया के भाई आशीष फिलिप ने बताया कि उसने नौकरी ज्वाइन कर ली है
रिया की दादी दुब्बाटोटा में सरकारी नर्स थीं, उन्हीं से प्रेरणा लेकर रिया नर्सिंग कर विदेश में सेवा दे रही हैं, रिया की दादी का 2013 में निधन हो गया था